A
Hindi News पैसा बाजार 10.47 लाख करोड़ रुपये का प्रॉफिट, सिर्फ 2 दिन की तेजी से मालामाल हुए शेयर बाजार निवेशक

10.47 लाख करोड़ रुपये का प्रॉफिट, सिर्फ 2 दिन की तेजी से मालामाल हुए शेयर बाजार निवेशक

भारतीय शेयर बाजार में आज आई तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत मुख्य वजह रही। ट्रंप की जीत से भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला।

निवेशकों की संपत्ति में 10.47 लाख करोड़ रुपये का उछाल- India TV Paisa Image Source : FREEPIK निवेशकों की संपत्ति में 10.47 लाख करोड़ रुपये का उछाल

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दो सेशन में तेजी देखने को मिली। जहां मंगलवार को सेंसेक्स 694.39 अंकों की बढ़त के साथ 79,476.63 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 217.95 अंकों की तेजी के साथ 24,213.30 अंकों पर बंद हुआ था। इसके बाद आज बुधवार को सेंसेक्स 901.50 अंकों की तेजी के साथ 80,378.13 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी 270.75 अंकों की तेजी के साथ 24,484.05 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि सोमवार को बाजार में भयानक गिरावट दर्ज की गई, जहां सेंसेक्स 941 अंक और निफ्टी 309 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

निवेशकों की संपत्ति में 10.47 लाख करोड़ रुपये का उछाल

भारतीय शेयर बाजार में आज आई तेजी के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत मुख्य वजह रही। ट्रंप की जीत से भारतीय आईटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। भारतीय बाजार में लगातार दो दिनों की तेजी के बीच बीएसई में 2 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। इन दो दिनों की तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों की संपत्ति में 10.47 लाख करोड़ रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आईटी शेयरों में तूफानी तेजी

बुधवार को आईटी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली जबकि बैंकिंग स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है। आज टीसीएस के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 4.21 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इंफोसिस के शेयर 4.06 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.85 प्रतिशत, एचसीएल टेक 3.71 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.21 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.97 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.62 प्रतिशत, सनफार्मा 1.55 प्रतिशत, रिलायंस 1.50 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.43 प्रतिशत, भारती एयरटेल के शेयर 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।

एक बार फिर 80,000 के पार निकला सेंसेक्स

बुधवार को कारोबार बंद होने के समय बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2 दिन में 10,47,565.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,52,58,633.53 करोड़ रुपये (5370 अरब डॉलर) पर पहुंच गया। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से ग्लोबल शेयर बाजारों पर अच्छा असर देखने को मिला है, जिसमें भारतीय बाजार भी शामिल हैं। इस दौरान सेंसेक्स 80,000 अंक के स्तर को पार कर गया है।''

Latest Business News