A
Hindi News पैसा बाजार 260 रुपये का बंपर डिविडेंड, इस कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी- जानें खाते में कब आएंगे पैसे

260 रुपये का बंपर डिविडेंड, इस कंपनी के निवेशकों की लगी लॉटरी- जानें खाते में कब आएंगे पैसे

प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ ने इससे पहले, इसी साल फरवरी में अपने शेयरहोल्डरों को 200 रुपये का डिविडेंड दिया था। 200 रुपये के इस डिविडेंड में अंतरिम डिविडेंड के 50 रुपये और स्पेशल डिविडेंड के 150 रुपये शामिल थे।

फरवरी में 200 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है कंपनी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK फरवरी में 200 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है कंपनी

Dividend Stock: जानी-मानी फार्मा कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए एक बार फिर मोटे डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। बुधवार, 21 अगस्त को प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ (P&G Health) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई एक अहम मीटिंग में शेयरहोल्डरों के लिए प्रत्येक शेयर पर 60 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया गया है। पीएंडजी हेल्थ ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि शेयरहोल्डरों को ये डिविडेंड 30 जून, 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए दिया जाएगा।

25 दिसंबर, 2024 तक बैंक खाते में आ जाएंगे डिविडेंड के पैसे

प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ ने मार्केट एक्सचेंज बीएसई और एनएसई को बताया कि कंपनी की होने वाली 57वीं एजीएम में डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी मिलनी बाकी है। एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेयरहोल्डरों के खाते में 25 दिसंबर, 2024 तक डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे।

कंपनी ने निवेशकों को फरवरी में ही दिया था 200 रुपये का डिविडेंड

बताते चलें कि प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ ने इससे पहले, इसी साल फरवरी में अपने शेयरहोल्डरों को 200 रुपये का डिविडेंड दिया था। 200 रुपये के इस डिविडेंड में अंतरिम डिविडेंड के 50 रुपये और स्पेशल डिविडेंड के 150 रुपये शामिल थे। अब इस डिविडेंड के ऐलान के साथ कंपनी के शेयरहोल्डरों को इस साल मिलने वाला कुल डिविडेंड 260 रुपये हो जाएगा।

बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे कंपनी के शेयर

बुधवार को प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के शेयर एनएसई पर 48.65 रुपये (0.90 %) की गिरावट के साथ 5,380.00 रुपये के भाव पर बंद हुए था। मंगलवार को 5,428.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ कंपनी का शेयर, बुधवार को बढ़त के साथ 5,440.00 रुपये के भाव पर खुला था। बुधवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 5,193.60 रुपये के निचले स्तर से 5,481.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंचे थे।

Latest Business News