यात्रा से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 875-920 प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी के अनुसार सार्वजनिक निर्गम में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और कुछ शेयरधारकों की 12,508,797 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। टीबीओ टेक का 1,550 करोड़ रुपये का आईपीओ आठ मई से 10 मई तक खुलेगा। एंकर (बड़े) निवेशक सात मई को आवेदन कर सकेंगे। कंपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज को 543 गुना सब्सक्रिप्शन मिला
साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लि. के 15 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 543 गुना अभिदान मिला। एसएमई आईपीओ के तहत 23,72,000 शेयर बिक्री के लिए रखे गये हैं, जबकि आवेदन 128.98 करोड़ शेयरों के लिए आये हैं। इस प्रकार, 543 गुना अभिदान मिला है। कंपनी को खुदरा निवेशकों के खंड में 533 गुना अभिदान मिला। गैर-खुदरा निवेशकों के खंड में 538 गुना अभिदान मिला।
क्या काम करती है कंपनी
कंपनी डॉल्फिन ब्रांड के अंतर्गत भोजन पकाने के बर्तन और संबंधित उपकरण के कारोबार में है। कंपनी बीएसई के एसएमई मंच पर आठ मई को सूचीबद्ध होगी। अहमदाबाद की इस कंपनी का आईपीओ 30 अप्रैल को खुला था। आईपीओ में 25 लाख नए शेयर जारी किए गए थे और मूल्य दायरा 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 50 प्रतिशत आरक्षित किया गया था। साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज लिमिटेड ने सार्वजनिक निवेशकों से लगभग 15 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Latest Business News