A
Hindi News पैसा बाजार चौथी तिमाही में 3 गुना बढ़ गया Paytm का घाटा, रेवेन्यू घटा, 5 महीने में 46% टूट चुका है शेयर

चौथी तिमाही में 3 गुना बढ़ गया Paytm का घाटा, रेवेन्यू घटा, 5 महीने में 46% टूट चुका है शेयर

Paytm Q4 results : पेटीएम के शेयर का 52 वीक हाई 998.30 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 310 रुपये है। बुधवार दोपहर बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 22,211.41 करोड़ रुपये पर दिखाई दिया।

पेटीएम का रिजल्ट- India TV Paisa Image Source : FILE पेटीएम का रिजल्ट

Paytm Q4 results : फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परिचालन आय 2.8 प्रतिशत घटकर 2,267.1 रुपये हो गई। पिछले साल समान अवधि में यह 2,464.6 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा कम होकर 1,422.4 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2022-23 में घाटा 1,776.5 करोड़ रुपये था। पेटीएम का वार्षिक राजस्व करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये हो गया, यह 2022-23 में 7,990.3 करोड़ रुपये था।

RBI ने PPBL पर लगाए थे प्रतिबंध

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 15 मार्च से व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है। पेटीएम ने पीपीबीएल पर आरबीआई के प्रतिबंध से 300-500 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया था।

शेयर में गिरावट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का शेयर बुधवार दोपहर मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। बीएसई पर पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर 0.78 फीसदी या 2.75 रुपये की गिरावट के साथ 349 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज शुरुआती कारोबार में अधिकतम 356.90 रुपये तक और न्यूनतम 344.65 अंक तक गया। पेटीएम के शेयर का 52 वीक हाई 998.30 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 310 रुपये है। बुधवार दोपहर बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 22,211.41 करोड़ रुपये पर दिखाई दिया। इस शेयर का पीई -19.92 पर और पीबी 1.79 है। वहीं, आरओई -8.97 है। पेटीएम का शेयर इस साल अब तक 46 फीसदी टूट चुका है।

Latest Business News