A
Hindi News पैसा बाजार पहले ही दिन 48% की छप्परफाड़ तेजी, 41% के प्रीमियम के साथ हुई इस आईपीओ की लिस्टिंग

पहले ही दिन 48% की छप्परफाड़ तेजी, 41% के प्रीमियम के साथ हुई इस आईपीओ की लिस्टिंग

बीएसई पर लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी के शेयर ने 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा दिया। शेयर का भाव लिस्टिंग प्राइस से भी 4.98 प्रतिशत (इश्यू प्राइस से 47.79 प्रतिशत) बढ़कर 304.45 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी के आईपीओ को मिला था 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन - India TV Paisa Image Source : FREEPIK कंपनी के आईपीओ को मिला था 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन

Orient Technologies IPO Listing Price: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ बुधवार, 28 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। बीएसई पर कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 206 रुपये से 40.77 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। एनएसई पर इसने 39.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 290 रुपये के भाव पर शुरुआत की। 

बंपर लिस्टिंग के तुरंत बाद लगा अपर सर्किट

बीएसई पर लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी के शेयर ने 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा दिया। शेयर का भाव लिस्टिंग प्राइस से भी 4.98 प्रतिशत (इश्यू प्राइस से 47.79 प्रतिशत) बढ़कर 304.45 रुपये पर पहुंच गया। लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयरों में आई ताबड़तोड़ तेजी की वजह से ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ का मार्केट कैप 1,267.78 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के आईपीओ को मिला 151.71 गुना सब्सक्रिप्शन 

बताते चलें कि कंपनी का आईपीओ 21 अगस्त को खुला था और 23 अगस्त को बंद हुआ था।  शुरुआती दो दिनों में इस आईपीओ को सिर्फ 16.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि आखिरी दिन कुल सब्सक्रिप्शन बढ़ते-बढ़ते 151.71 गुना हो गया था। कंपनी ने अपने इस आईपीओ से 214.76 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 

ओएफएस के जरिए जारी किए 46 लाख शेयर

ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ ने अपने इस आईपीओ में कुल 1,04,25,243 शेयर जारी किए हैं। इसमें 120.00 करोड़ रुपये के 58,25,243 नए शेयर थे और 94.76 करोड़ रुपये के 46,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए गए थे। ऑरिएंट टेक्नोलॉजीज़ ने अपने आईपीओ के लिए प्रत्येक शेयर के लिए 195 से 206 रुपये का प्राइस रेंज फिक्स किया था।

रिटेल निवेशकों को एक लॉट में मिले थे 72 शेयर

आईपीओ के तहत, रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,832 रुपये निवेश करने थे, जिसमें उन्हें 72 शेयर दिए गए थे। इसके अलावा, रिटेल निवेशक इस आईपीओ के तहत ज्यादा से ज्यादा 1,92,816 रुपये निवेश कर सकते थे। इस निवेश में उन्हें 13 लॉट मिले थे, जिसमें कुल 936 शेयर थे।

Latest Business News