नई दिल्ली। कृषि रसायन कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड और स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए नियामकीय मंजूरी मिल गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर सोमवार को डाली गई सूचना के अनुसार, जिन कंपनियों ने दिसंबर, 2021 और जनवरी, 2022 के बीच नियामक के पास आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे, उन्हें 29-31 मार्च के दौरान सेबी से ‘निष्कर्ष’ पत्र मिल गया है। किसी भी इकाई को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है।
इतने करोड़ जुटाने की तैयारी में कंपनियां
दस्तावेज के अनुसार, धर्मज क्रॉप गार्ड आईपीओ के तहत 216 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी और इसके मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 14.83 लाख रुपये शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। दस्तावेज में कहा गया है कि कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए शेयर आरक्षित रखे जाएंगे। बाजार सूत्रों का कहना कि कंपनी का आईपीओ से 250 से 300 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स ने कहा है कि वह आईपीओ के तहत कंपनी के 50.74 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील पाइप और ट्यूब निर्माताओं और निर्यातकों में से है।
Latest Business News