कच्चे तेल की कीमतों में को हम अभी तक पेट्रोल डीजल के सस्ते महंगे होने तक ही देखते और समझते थे। लेकिन अब आप कच्चे तेल और गैस से कमाई भी कर सकते हैं। देश के सबसे बड़े इन्डेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शुक्रवार को इससे जुड़ी बड़ी घोषणा कर दी है। एनएसई के अनुसार अब आप फ्यूचर एंड ऑप्शन के तहत कच्चे तेल और गैस में ट्रेड कर सकते हैं।
इस दिन से शुरू होगा ट्रेड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर 15 मई से जिंस फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में डब्ल्यूटीआई (वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट) कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस पर फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत करेगा। एनएसई ने एक सर्कुलर में कहा कि 15 मई से जिंस फ्यूचर एंड ऑप्शन खंड में कारोबार के लिए कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस पर वायदा अनुबंध किए जा सकेंगे।
पिछले महीने मिली थी मंजूरी
एनएसई को पिछले महीने ही बाजार नियामक सेबी से इस संबंध में मंजूरी मिली थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मिली मंजूरी के बाद एनएसई अपने जिंस डेरिवेटिव खंड के तहत रुपये में डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस वायदा अनुबंध शुरू करने जा रहा है। इन अनुबंधों की शुरुआत होने से एनएसई पर ऊर्जा क्षेत्र और कुल जिंस खंड में उपलब्ध उत्पादों का दायरा बढ़ जाएगा। इस सुविधा के लिए एनएसई ने सीएमई ग्रुप के साथ एक डेटा लाइसेंस समझौता भी किया था।
Latest Business News