A
Hindi News पैसा बाजार Northern Arc Capital के IPO में आपको अलॉट हुआ या नहीं शेयर, इस तरह चुटकियों में करें चेक

Northern Arc Capital के IPO में आपको अलॉट हुआ या नहीं शेयर, इस तरह चुटकियों में करें चेक

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। शुक्रवार सुबह यह शेयर 263 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस

Northern Arc Capital IPO allotment Status : नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड आईपीओ में शुक्रवार को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने वाला है। अगर आपने भी इस आईपीओ में पैसा लगाया है, तो आप चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिला या नहीं। नॉर्दन आर्क का आईपीओ 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिये खुला था और 19 सितंबर को बंद हुआ। इस आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 24 सितंबर को होने की उम्मीद है। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ 777 करोड़ रुपये का एक बुक ‍बिल्ट इश्यू है। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का उपयोग पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी।

117.19 गुना हुआ सब्सक्राइब

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ 117.19 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसे रिटेल कैटेगरी में 32.01 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 147.58 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 242.73 गुना सब्सक्राइब किया गया।

क्या चल रहा GMP

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। शुक्रवार सुबह यह शेयर 263 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह इस शेयर की लिस्टिंग 47.53 फीसदी के प्रीमियम के साथ 388 रुपये पर होने की उम्मीद है।

रजिस्ट्रास की वेबसाइट से इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • स्टेप 1: केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (https://ris.kfintech.com/ipostatus/) की वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2 : दी गई पांच लिंक में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: सेलेक्ट आईपीओ के ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम चुने।
  • स्टेप 4 : पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर या डिमैट विवरण दर्ज करें।
  • स्टेप 5: Captcha दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें। आपको स्क्रीन पर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा।

 

Latest Business News