A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में गिरावट पर नहीं लग रहा ब्रेक, सेंसेक्स 105 अंक टूटकर 57,450 अंक पर पहुंचा, निफ्टी 17,000 के नीचे

शेयर बाजार में गिरावट पर नहीं लग रहा ब्रेक, सेंसेक्स 105 अंक टूटकर 57,450 अंक पर पहुंचा, निफ्टी 17,000 के नीचे

आपको बता दें कि बीते 5 कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 2,726.46 (4.53%) अंक टूट चुका है। निफ्टी में भी 464.75 (2.67%) अंक की गिरावट आ चुकी है।

शेयर बाजार- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

अमेरिका में उपजे वित्तीय संकट से भारतीय बाजार उबर नहीं पा रहा है। इसके चलते गिरावट  पर ब्रेक लगने का नाम नहीं ले रहा है। आज वीकली एक्सपायरी के दिन भी बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है। बीएसई सेंसेक्स 105.49 अंक टूटकर 57,450.41 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 41.25 अंक टूटकर 16,930.90 अंक पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि बीते 5 कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 2,726.46 (4.53%) अंक टूट चुका है। निफ्टी में भी 464.75 (2.67%) अंक की गिरावट आ चुकी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिंद्रा, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक आदि में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि अमेरिका में बैंकों की खस्तहाल ने दुनियाभर के बाजार का मूड खराब कर दिया है। इसके चलते वैश्विक बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिसमें यूरोप के बाजार प्रमुख रूप से शामिल रहे। FTSE, CAC समेत DAX करीब 4% टूटकर बंद हुए। इसकी बड़ी वजह क्रेडिट सुईस में आई 24% की रिकॉर्ड गिरावट रही। इसका असर एशियाई बाजार पर भी हुआ। निक्केई और कोरिया का कोस्पी भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी की चाल 

Image Source : NSEनिफ्टी

निफ्टी में शामिल टॉप 5 गेनर और लूजर 

Image Source : NSEनिफ्टी

क्यों आई भारतीय बाजार में गिरावट 

वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख, वैश्विक बैंकिंग प्रणाली की सेहत को लेकर उपजी चिंताओं और यूरोप तथा अमेरिका में दरों में वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। सेंसेक्स में 20 कंपनियों के शेयर जबकि निफ्टी में 30 शेयर नुकसान में थे। निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच हांगकांग और जापान समेत एशिया के बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई। बुधवार को यूरोप के बाजारों को भी घाटा उठाना पड़ा। पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 71.15 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,972.15 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,271.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Latest Business News