A
Hindi News पैसा बाजार सिर्फ 9 महीनों में 19% से ज्यादा चढ़ा निफ्टी 50, पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा- जानें बाजार में इस तेजी के पीछे क्या है कारण

सिर्फ 9 महीनों में 19% से ज्यादा चढ़ा निफ्टी 50, पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा- जानें बाजार में इस तेजी के पीछे क्या है कारण

इस साल की शुरुआत से घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। जनवरी 2024 से 24 सितंबर, 2024 तक निफ्टी 50 में अभी तक 4209 अंकों यानी 19.36 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा चुकी है।

निफ्टी 50 ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड- India TV Paisa Image Source : REUTERS निफ्टी 50 ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड

इस साल की शुरुआत से घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। जनवरी 2024 से 24 सितंबर, 2024 तक निफ्टी 50 में अभी तक 4209 अंकों यानी 19.36 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा चुकी है। 29 दिसंबर, 2023 को निफ्टी 21,731.40 अंकों पर बंद हुआ था, जो आज 25,940.40 अंकों पर बंद हुआ है।

पिछले साल 12 महीनों में दर्ज की गई थी 19.42 प्रतिशत की तेजी

खास बात ये है कि इससे पिछली साल यानी साल 2023 में निफ्टी 50 में कुल 19.42 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी। यानी निफ्टी 50 में जितनी बढ़त पिछले साल के 12 महीनों में आई थी, उतनी बढ़त इस साल के 9 महीने में ही आ गई, जबकि अभी 9 महीने भी खत्म होने में कुछ दिन बाकी ही हैं।

भारतीय बाजार में तेजी के पीछे क्या है कारण

एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि ग्लोबल लेवल स्तर पर हाई वैल्यूएशन्स के बावजूद भारतीय शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, जिसका कारण देश की मजबूत आर्थिक वृद्धि क्षमता है। भारत की अर्थव्यवस्था, बाकी देशों की तुलना में बेहतर गति से बढ़ रही है, वित्त वर्ष 2025 में जीडीपी के 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

भारतीय बाजार में हो रहा अरबों रुपये का निवेश

यही वजह है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI), घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) और रिटेल निवेशक लगातार भारतीय इक्विटी में अरबों डॉलर का निवेश कर रहे हैं, जिससे बाजार को रिकॉर्ड स्तर बनाए रखने में मदद मिल रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अभी हाल ही में ब्याज दरों में कटौती के बाद एफपीआई से प्रवाह में तेजी आई है।

निफ्टी 50 के साथ-साथ सेंसेक्स ने भी टच किया लाइफटाइम हाई

बताते चलें कि भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 दोनों प्रमुख इंडेक्स ने आज इतिहास रच दिया। जहां एक तरफ सेंसेक्स ने पहली बार 85,000 का आंकड़ा पार किया तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ने भी पहली बार 26,000 का आंकड़ा पार किया। हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स ने 85,163.23 अंकों का और निफ्टी 50 ने 26,011.55 अंकों का अपना-अपना लाइफटाइम हाई टच किया।

Latest Business News