A
Hindi News पैसा बाजार इस कंपनी ने सरकार को दिया 338.5 करोड़ रुपये का डिविडेंड, पिछले 1 साल में शेयरों ने दिया है 80.88% का रिटर्न

इस कंपनी ने सरकार को दिया 338.5 करोड़ रुपये का डिविडेंड, पिछले 1 साल में शेयरों ने दिया है 80.88% का रिटर्न

कंपनी ने कहा, “एनएचपीसी ने 20 सितंबर, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये के फाइनल डिविडेंड का भुगतान किया है।” एनएचपीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आर. के. चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल को डिविडेंड दिया।

सरकारी कंपनी ने सरकार को दिया 338.51 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड- India TV Paisa Image Source : REUTERS सरकारी कंपनी ने सरकार को दिया 338.51 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड

पब्लिक सेक्टर की हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इसके अलावा 5 मार्च, 2024 को भी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 947.82 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया गया था। इसी के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को डिविडेंड के रूप में कुल 1,286.33 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। 

बोर्ड ने 28 अगस्त को डिविडेंड के भुगतान के लिए दी थी मंजूरी

कंपनी ने कहा, “एनएचपीसी ने 20 सितंबर, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये के फाइनल डिविडेंड का भुगतान किया है।” एनएचपीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आर. के. चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल को डिविडेंड दिया। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 17 मई, 2024 को अपनी एक मीटिंग में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्येक शेयर पर 0.50 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी, जिसे 28 अगस्त, 2024 को वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा, कंपनी ने 5, मार्च 2024 को प्रत्येक शेयर पर 1.40 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में शेयरहोल्डरों को दिया कुल 1,908.56 करोड़ रुपये का डिविडेंड

कंपनी ने कहा कि इस प्रकार, 2023-24 के लिए प्रत्येक शेयर पर कुल 1.90 रुपये के डिविडेंड का भुगतान किया गया है। एनएचपीसी के 38 लाख से ज्यादा शेयरहोल्डर हैं और अंतरिम डिविडेंड सहित 2023-24 के लिए कुल डिविडेंड भुगतान 2022-23 के 1,858.33 करोड़ रुपये की तुलना में 1,908.56 करोड़ रुपये रहा। एनएचपीसी ने 2023-24 के लिए 3,743.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में ये आंकड़ा 3,833.79 करोड़ रुपये था।

सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर

बताते चलें कि सोमवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.64 रुपये (0.67%) की गिरावट के साथ 94.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक इस सरकारी कंपनी के शेयरों में पिछले 3 महीने में 6.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने 10.76 प्रतिशत और पिछले 1 साल में 80.88 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Latest Business News