A
Hindi News पैसा बाजार New Year 2025: स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू करने का है प्लान? आपके बहुत काम आएंगे ये टिप्स

New Year 2025: स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू करने का है प्लान? आपके बहुत काम आएंगे ये टिप्स

शेयर बाजार में निवेश शुरू करने से पहले, शेयर बाजार को जानना बहुत जरूरी है। शेयर बाजार को जानने के लिए किसी एक्सपर्ट से संपर्क करें या सेमिनार में जाएं। इसके अलावा, आप मार्केट डेडिकेटेड अखबार, मैगजीन, न्यूज चैनल और न्यूज पोर्टल को भी फॉलो कर सकते हैं।

शेयर बाजार निवेशकों को हमेशा लालच से दूर रहना चाहिए- India TV Paisa Image Source : FREEPIK शेयर बाजार निवेशकों को हमेशा लालच से दूर रहना चाहिए

New Year 2025: नए साल की शुरुआत के साथ ही लोगों ने अपने-अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में जुट गए हैं। कुछ लोग नए साल से म्यूचुअल फंड्स में निवेश शुरू करते हैं तो कुछ लोग शेयर बाजार में एंट्री मारते हैं। अगर आप भी नए साल में शेयर बाजार में निवेश शुरू करने का प्लान बना रहे हैं या प्लान बना चुके हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। शेयर बाजार में एंट्री करने से पहले आपको शेयर बाजार से जुड़ी कुछ बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको कभी नुकसान नहीं होगा।

जानकारी

शेयर बाजार में निवेश शुरू करने से पहले, शेयर बाजार को जानना बहुत जरूरी है। शेयर बाजार को जानने के लिए किसी एक्सपर्ट से संपर्क करें या सेमिनार में जाएं। इसके अलावा, आप मार्केट डेडिकेटेड अखबार, मैगजीन, न्यूज चैनल और न्यूज पोर्टल को भी फॉलो कर सकते हैं।

टिप के पीछे कभी मत भागें

किसी अनजान व्यक्ति या कम जानकार व्यक्ति द्वारा बताए गए टिप को फॉलो कर शेयर न खरीदें। इसके लिए हमेशा सलाहकार से ही संपर्क करें।

पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें

शेयर बाजार में निवेश करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि हमेशा ज्यादा से ज्यादा कंपनी के शेयरों में खरीदारी करें।

अच्छी कंपनी के शेयरों में पैसा लगाएं

आप जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं, उसके बारे में अच्छी तरह से सभी जानकारी जुटा लें। ऐसे मामलों में बड़ी और मजबूती से स्थापित कंपनी के शेयरों में खरीदारी करना सुरक्षित और फायदेमंद होता है।

लालच से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें

आपको किसी शेयर पर कितना प्रॉफिट उठाना है, ये पहले से ही तय कर लें। जैसे ही शेयर का भाव आपके टारगेट तक पहुंच जाए तो बेचकर प्रॉफिट बुक कर लें। ज्यादा प्रॉफिट के चक्कर में आपको बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

प्रोफेशनल सलाहकारों से बातचीत करें

शेयर बाजार को पूरी तरह से समझना काफी मुश्किल है। अगर आप शेयर चुनने, टारगेट और स्टॉप लॉस को लेकर कंफ्यूज हैं तो प्रोफेशनल सलाहकारों से बातचीत करने में बिल्कुल भी न हिचकें।

Latest Business News