A
Hindi News पैसा बाजार इस सरकारी कंपनी को मिला 15,000 करोड़ रुपये का ठेका, शेयरों के भाव में आया 9% से ज्यादा उछाल

इस सरकारी कंपनी को मिला 15,000 करोड़ रुपये का ठेका, शेयरों के भाव में आया 9% से ज्यादा उछाल

एनबीसीसी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए श्रीनगर विकास प्राधिकरण ने उन्हें 15,000 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बेमिना में एनबीसीसी को 406 एकड़ में एक सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण करना है।

NBCC को मिला 15,000 रुपये के प्रोजेक्ट का ठेका- India TV Paisa Image Source : NBCC NBCC को मिला 15,000 रुपये के प्रोजेक्ट का ठेका

Government Construction company NBCC gets contract of 15,000 rupees project: पब्लिक सेक्टर की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी को एक बहुत बड़े प्रोजेक्ट का ठेका मिला है। ठेके की खबर मिलते ही निवेशक कंपनी के शेयरों को खरीदने के लिए टूट पड़े, जिससे शेयर के भाव में अचानक तेज उछाल आ गया। सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शेयर मार्केट एक्सचेंज को इस ठेके से जुड़ी कुछ जानकारियां दी है। कंपनी ने बताया कि उन्हें श्रीनगर में 406 एकड़ में सैटेलाइट टाउनशिप डेवलप करने का प्रोजेक्ट मिला है।

श्रीनगर विकास प्राधिकरण से मिला 15,000 करोड़ रुपये का ठेका

एनबीसीसी ने शेयर मार्केट एक्सचेंज बीएसई और एनएसई को एक फाइलिंग में बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए श्रीनगर विकास प्राधिकरण ने उन्हें 15,000 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बेमिना में एनबीसीसी को 406 एकड़ में एक सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण करना है।

सुबह 10.46 बजे के तुरंत बाद आया शेयरों के भाव में तेज उछाल

एनबीसीसी को मिले इस भारी-भरकम ठेके की खबर मिलते ही निवेशकों में कंपनी के शेयर खरीदने की होड़ मच गई। कंपनी ने शुक्रवार को सुबह 10.46 बजे शेयर बाजार एक्सचेंज को ठेके की जानकारी दी। पब्लिक डोमेन पर इसकी जानकारी आते ही 10.46 बजे के बाद से शेयरों की खरीद में अचानक तेज उछाल आ गया और निवेशक एनबीसीसी के शेयर खरीदने के लिए दौड़ पड़े।

188.50 रुपये तक पहुंचा शेयर का भाव

कंपनी के शेयरों में जैसे ही खरीदारी की होड़ मची, शेयरों का भाव देखते ही देखते 188.50 रुपये तक पहुंच गया। दोपहर 02.13 बजे तक एनबीसीसी के शेयर 15.20 रुपये (9.00%) की बढ़त के साथ 184.10 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बताते चलें कि कंपनी के शेयरों का 52 Week High 198.25 रुपये है। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी का मौजूदा मार्केट कैप 33,075 करोड़ रुपये है।

Latest Business News