A
Hindi News पैसा बाजार छोटे निवेशकों के सामने म्यूचुअल फंड और FPI के छूटे पसीने, स्मार्ट निवेशक बन कूट रहे पैसा

छोटे निवेशकों के सामने म्यूचुअल फंड और FPI के छूटे पसीने, स्मार्ट निवेशक बन कूट रहे पैसा

रिटेल निवेशक बाजार में एक स्मार्ट निवेशक की तरह काम कर रहे हैं और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और अन्य बड़े निवेशकों से कहीं आगे दिखाई देते हैं।

Retail investors - India TV Paisa Image Source : PTI छोटे निवेशक

एक दौर था जब शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों (FPI) और म्यूचुअल फंड का कब्जा था। ये ही बाजार को दिशा देने का काम करते थे लेकिन अब इन दोनो को पीछे छोड़ छोटे निवेशक आगे निकल गए हैं। छोटे निवेशक ट्रेंड को समझते हुए स्मार्ट तरीके से निवेशक कर मोदी कमाई कर रहे हैं। उदाहरण के लिए एग्जिट पोल के नतीजों के कारण 3 जून को शेयर बाजार में बड़ी तेजी हुई। एनएसई के डेटा के अनुसार, इस दिन रिटेल निवेशकों ने 8,588 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं, एफआईआई और म्यूचुअल फंड्स ने इस दौरान 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश किया था।

बाजार गिरने पर खरीदारी और तेजी में बिक्री 

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के दिन 4 जून को जब निफ्टी 5.9 प्रतिशत गिर गया। उस दौरान रिटेल निवेशकों ने 21,178 करोड़ रुपये की बंपर खरीदारी की थी। वहीं, इस दिन एफआईआई ने 12,511 करोड़ रुपये और म्यूचुअल फंड्स ने 6,249 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। 5 जून को रिटेल निवेशकों ने 3,006 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं, विदेशी निवेशकों की ओर से 6,481 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई। हालांकि, इस दिन म्यूचुअल फंड्स ने 2,672 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

स्मार्ट तरीके से निवेश कर बना रहे पैसा

बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अब ये समझना होगा कि इस बुल मार्केट को रिटेल निवेशक और एचएनआई (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल) लीड कर रहे हैं। एफआईआई की ओर से की जा रही बिकवाली को आसानी से रिटेल निवेशक खरीद रहे हैं। 4 जून को 21,179 करोड़ रुपये की खरीदारी रिटेल निवेशकों की ओर से की गई थी। इस ट्रेंड से ऐसा लगता है कि ये सिलसिला लंबे समय तक जारी रहेगा। भारत में एसआईपी का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा है। औसत मासिक एसआईपी का आंकड़ा करीब 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News