A
Hindi News पैसा बाजार Multibagger stock: इस टेक्सटाइल शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, छह महीने में 1 लाख बने 3 लाख

Multibagger stock: इस टेक्सटाइल शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, छह महीने में 1 लाख बने 3 लाख

यूनाइटेड पॉलीफैब गुजरात के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 5 ट्रेडिंग डे में निवेशकों को लगभग 33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

<p>Multibagger stock</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Multibagger stock

Highlights

  • इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 5 ट्रेडिंग डे लगभग 33% का रिटर्न दिया
  • United Polyfab Gujarat का मार्केट कैप 105 करोड़ रुपये है
  • 7 जून से इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है

Multibagger stock: बीते कुछ महीनों से शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है। इसके चलते बहुत सारे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, कुछ कंपनियां इस कमजोर बाजार में भी निवेशकों को मालामाल करने का काम कर रही है। उन्हीं में एक कंपनी है यूनाइटेड पॉलीफैब गुजरात लिमिटेड। एनएसई पर सूचीबद्ध इस कंपनी के शेयर ने बीते छह महीनों में निवेशकों को 189% का बंपर रिटर्न दिया है। शेयर का भाव 31 दिसंबर, 2021 को 17.35 रुपये से बढ़कर 50.25 रुपये पहुंच गया है। 7 जून से इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। अगर किसी निवेशक ने साल 2022 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो आज की तारीख में वह करीब 3 लाख रुपये हो गया है। 

यूनाइटेड पॉलीफैब गुजरात शेयर की चाल 

यूनाइटेड पॉलीफैब गुजरात के इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 5 ट्रेडिंग डे में निवेशकों को लगभग 33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह  स्टॉक 37.60 रुपये से बढ़कर 50.25र रुपये हो गया है। पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक 38.75 से 50.25 रुपये के स्तर तक बढ़ गया है। इस अवधि में लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, बीते छह महीने में इस स्मॉल-कैप टेक्सटाइल स्टॉक ने 189% से अधिक रिटर्न अपने शेयरधारकों को दिया है।

मार्केट कैप 105 करोड़ रुपये 

United Polyfab Gujarat कंपनी एक स्मॉल-कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 105 करोड़ रुपये है। स्टॉक का मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम 6,825 है, जो पिछले 20 दिनों के औसत ट्रेड वॉल्यूम 36,446 से काफी कम है। इस शेयर का वर्तमान बुक वैल्यू प्रति शेयर 22 से थोड़ा ऊपर है। इसका 52-सप्ताह का उच्च 79.65 रुपये है जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 8.20 रुपये प्रति शेयर है।

Latest Business News