शेयर बाजार से आप कितने रिटर्न की उम्मीद करते हैं? शायद 23, 30 या 50 पर्सेंट। कुछ लोग कहेंगे कि वे शेयर मार्केट (share Market) में अपना पैसा दोगुना करना चाहते हैं। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती। कई ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर अवंती फीड्स (Avanti Feeds Share) है। यह एनिमल फीड इंडस्ट्री की कंपनी है। इस शेयर ने 10 साल में 5000 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस तरह अवंती फीड्स के शेयर ने कई निवेशकों को लखपति और करोड़पति बना दिया है।
10 हजार के बनाए 5 लाख
अगर अवंती फीड्स के शेयर में किसी निवेशक ने 10 साल पहले 10,000 रुपये लगाए होते, तो यह रकम आज 5 लाख रुपये हो जाती। इस तरह उस निवेशक को 5000 फीसदी का रिटर्न मिलता। इस शेयर में 2013 से 2018 के दौरान जबरदस्त उछाल आया। उसके बाद शेयर में गिरावट आई। पिछले 5 साल में यह शेयर 55 फीसदी गिर गया है। हालांकि, पिछले 3 साल में इस शेयर में 18 फीसदी की तेजी आई है।
5000 करोड़ से ज्यादा का मार्केट कैप
अवंति फीड्स का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.61 फीसदी या 2.45 रुपये की गिरावट के साथ 398.50 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 5,429.39 करोड़ रुपये है। यह कंपनी देश की सबसे बड़ी सी फूड कंपनियों में से एक है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 2930 करोड़ रुपये से घटकर 2898 करोड़ रुपये रह गई।
क्या कहते हैं टेक्निकल चार्ट्स
कंपनी का ईपीएस 12 महीने (TTM) के आधार पर 21.61 है। ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अुसार, कंपनी में सार्वजनिक निवेशकों की हिस्सेदारी 56.72 फीसदी है। वहीं, 43.28 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। कंपनी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 8.4 फीसदी है। जबकि कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई की हिस्सेदारी 9 फीसदी है।
(यह सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमभरा है। शेयर मार्केट में पैसा लगने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)
Latest Business News