A
Hindi News पैसा बाजार Muhurat Trading 2024: शेयर बाजार में आज 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें कब खुलेगा मार्केट और क्या होगा खास?

Muhurat Trading 2024: शेयर बाजार में आज 1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें कब खुलेगा मार्केट और क्या होगा खास?

मुहूर्त ट्रेडिंग का महत्व काफी अहम है। यह अनुभवी निवेशकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में नए स्टॉक जोड़ने या मौजूदा स्टॉक में अपनी होल्डिंग बढ़ाने का भी एक अच्छा समय है।

Muhurat Trading - India TV Paisa Image Source : INDIA TV मुहूर्त ट्रेडिंग

शेयर बाजार निवेशकों के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का खासा महत्व है। निवेशक इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में अपनी किस्मत आजमाते हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेशक हैं तो आपको मुहूर्त ट्रेडिंग का बेसब्री से इंतजार होगा। आपको बता दें कि दिवाली के उपलक्ष्य में आज 1 घंटे की स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाएगा। शेयर बाजार एक्सचेंजों ने 1 नवंबर को शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र निर्धारित किया है। निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि सत्र के बंद होने से 15 मिनट पहले सभी इंट्राडे पोजीशन स्वचालित रूप से समाप्त हो जाएंगी। इसलिए अगर आप आप ट्रेडिंग की तैयारी में हैं तो  सावधानीपूर्वक रणनीति बनाने की जरूरत होगी। 

मुहूर्त ट्रेडिंग क्यों महत्वपूर्ण है?

भारत में, शेयर ब्रोकर दिवाली को अपने वित्तीय वर्ष की शुरुआत के रूप में देखते हैं। कई निवेशक इस अवधि के दौरान शेयर खरीदना आने वाले वर्ष के लिए समृद्धि को आमंत्रित करने का एक तरीका मानते हैं। यह निवेशकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने का भी समय होता है। ऐतिहासिक रूप से, बीएसई सेंसेक्स पिछले 17 मुहूर्त ट्रेडिंग में से 13 में तेजी के साथ बंद हुआ है। 2008 में बीएसई सेंसेक्स सबसे अधिक बढ़ा, 5.86 प्रतिशत बढ़कर 9,008 पर पहुंच गया था। 

मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसी होनी चाहिए रणनीति

मार्केट एक्सपर्ट ने मुहूर्त ट्रेडिंग 2024 को लेकर लार्ज कैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह दी। वहीं, मिड कैप शेयरों के साथ समझदारी से निवेश का सुझाव दिया है, क्योंकि मिड या स्मॉल कैप शेयरों के हाई वैल्यूएशन्स सुरक्षा के लिए कम से कम मार्जिन प्रदान करते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, निवेशक आज मेटल, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर और लार्ज कैप आईटी जैसे सेक्टरों को प्राथमिकता दे सकते हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग के टाइम स्लॉट में इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग (SLB) जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग होगी। 

Latest Business News