देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर करीब 5% टूटकर 10,962.75 रुपये पर 3 बजे तक कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान शेयर टूटकर 10762 रुपये तक पहुंच गया था। आखिर, क्या वजह है कि शेयर में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मारुति के शेयर में यह गिरावट कमजोरी तिमाही नतीजे के कारण आई है। आज सभी प्रमुख ऑटो स्टॉक्स लुढ़के हुए हैं। त्योहारी सीजन में भी गाड़ियों की मांग नहीं बढ़ने से ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली हावी है। टाटा, महिंद्रा से लेकर बजाज के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।
मुनाफा 18 प्रतिशत घटकर 3,102 करोड़ रुपये पर
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 3,102 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 3,786 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 37,339 करोड़ रुपये थी।
रेवन्यू और वॉल्यूम
जुलाई-सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी का परिचालन राजस्व साल-दर-साल (YoY) ₹37,062.1 करोड़ से मामूली रूप से 0.4% बढ़कर ₹37,202.8 करोड़ हो गया। सितंबर तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी ने कुल 541,550 वाहन बेचे, जिनमें से घरेलू बाजार की मात्रा 463,834 वाहन और निर्यात की मात्रा 77,716 वाहन थी। जबकि घरेलू मात्रा में 3.9% की गिरावट आई, निर्यात मात्रा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 12.1% बढ़ी। परिचालन स्तर पर, सितंबर में समाप्त तिमाही के दौरान ऑटो प्रमुख की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (ईबीआईटीडीए) से पहले की कमाई ₹4,784 करोड़ से 7.7% गिरकर ₹4,417 करोड़ हो गई, जबकि ईबीआईटीडीए मार्जिन 100 आधार अंकों (बीपीएस) से घटकर 12.9% से 11.9% हो गया।
Latest Business News