A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में दो दिन के बाद फिर तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 777 अंक की छलांग, ये हैं बड़े कारण

शेयर बाजार में दो दिन के बाद फिर तेजी, सेंसेक्स ने लगाई 777 अंक की छलांग, ये हैं बड़े कारण

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 776.72 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,356.61 अंक पर बंद हुआ।

<p>Stock Market</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

मुंबई। शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स करीब 777 अंक उछलकर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। 

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 776.72 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,356.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 862.35 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 246.85 अंक यानी 1.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,200.
80 अंक पर बंद हुआ। 

ये हैं मुनाफे वाले शेयर 

सेंसेक्स के तीस शेयरों में पावरग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई, भारती एयरटेल और एचयूएल प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति और टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई। 

विदेशी बाजारों के हाल

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट आई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। 

​क्रूड में गिरावट 

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत घटकर 101.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,302.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Latest Business News