A
Hindi News पैसा बाजार लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 800 अंक डाउन, इन शेयरों में आई गिरावट

लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 800 अंक डाउन, इन शेयरों में आई गिरावट

निफ्टी पैक के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी एलटीआई माइंडट्री में 2.27 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.05 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.70 फीसदी, बीपीसीएल में 0.65 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 0.56 फीसदी दर्ज हुई।

शेयर मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज मामूली गिरावट के साथ 82,171 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 0.20 फीसदी या 157 अंक गिरकर 82,036 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.15 फीसदी या 38 अंक गिरकर 25,106 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 31 शेयर लाल निशान पर थे।

थोड़ी देर बाद ही भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 1.01 फीसदी या 833 अंक गिरकर 81,366 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.99 फीसदी या 248 अंक गिरकर 24,896 पर ट्रेड करता दिखा। 

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी एलटीआई माइंडट्री में 2.27 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.05 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.70 फीसदी, बीपीसीएल में 0.65 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 0.56 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एसबीआई में 1.68 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.62 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.61 फीसदी, एनटीपीसी में 0.58 फीसदी और टाइटन में 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 0.59 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.35 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.54 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.18 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.03 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.02 और निफ्टी ऑटो में 0.09 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी बैंक में 0.35 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.18 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.05 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.80 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.20 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.10 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.10 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.18 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Latest Business News