भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 72,664.47 अंक के पिछले बंद की तुलना में आज 72,476.65 अंक पर खुला। शुरुआता कारोबार में सेंसेक्स 0.57 फीसदी या 413 अंक की गिरावट के साथ 72,227 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 5 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.51 फीसदी या 113 अंक की गिरावट के साथ 21,941 अंक पर ट्रेड करता दिखा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान पर, 38 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करता दिखा।
इन शेयरों में है गिरावट
निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट टाटा मोटर्स में 7.51 फीसदी, बीपीसीएल में 1.58 फीसदी, हीरो मोटो कॉर्प में 1.34 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील में 1.34 फीसदी और एसबीआई में 1.26 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। वहीं, सिप्ला में 5.77 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ में 1.59 फीसदी, ब्रिटानिया में 0.80 फीसदी, आयशर मोटर्स में 0.74 फीसदी और सनफार्मा में 0.63 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी ऑटो में 2.54 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 1.66 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.98 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.29 फीसदी, मिफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर मे 0.06 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.83 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.97 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.40 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.77 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.48 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.45 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.46 फीसदी की गिरावट दिखी। सिर्फ निफ्टी फार्मा में 0.54 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.45 फीसदी की तेजी दिखी।
Latest Business News