साल 2023 में शेयर मार्केट का सफर शानदार रहा है। लेकिन नए साल में शेयर मार्केट में बदलाव देखा जा सकता है। एक्सपर्ट्स की राय में शेयर बाजार की रफ्तार 2024 में धीमी हो सकती है और 50 शेयरों वाला निफ्टी अगले साल सिर्फ दो फीसदी की बढ़त हासिल करेगा। भाषा की खबर के मुताबिक, कोटक सिक्योरिटीज ने सोमवार को यह अनुमान जताया। घरेलू ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि कि निफ्टी 2024 के आखिर तक 21,834 पर होने की संभावना है, जबकि सोमवार को कारोबार के आखिर में सूचकांक 21,418 पर बंद हुआ।
कई कारकों पर नजर रहेगी
खबर के मुताबिक, कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि भारतीय बाजारों ने 2023 में अब तक 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ इतिहास रचा। इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्रमश: 39 फीसदी और 48 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। ब्रोकरेज घराने ने 2024 के बारे में अनुमान जताते हुए कहा कि हम विभिन्न घटनाओं से भरे दौर में प्रवेश कर रहे हैं। नए साल की पहली छमाही में वैश्विक ब्याज दर, भारतीय उपभोग के रुख और आम चुनावों सहित कई कारकों पर नजर रहेगी।
आरबीआई नए साल में नहीं करेगा अपने रुख में बदलाव
अपने अनुमान में ब्रोकरेज कंपनी ने यह भी आंशका जताई कि आरबीआई नए साल में अपने मौद्रिक रुख में बदलाव नहीं करेगा, क्योंकि वह मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत से नीचे लाने के लिए प्रतिबद्ध है। लंबे समय से भारतीय रिजर्व बैंक अपनी नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखे हुए है। ग्लोबल संकेतों पर आगे की राह तय होगी।
Latest Business News