A
Hindi News पैसा बाजार हाई लेवल पर भारी मुनाफावसूली से गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, बैंकिंग स्टॉक्स टूटे

हाई लेवल पर भारी मुनाफावसूली से गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, बैंकिंग स्टॉक्स टूटे

निफ्टी पैक के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी डॉ रेड्डी में 2.63 फीसदी, ओएनजीसी में 2.56 फीसदी, रिलायंस में 2.19 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.91 फीसदी और एसबीआई लाइफ में 1.88 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट न्यूज

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ऑल टाइम हाई पर खुला था। लेकिन उच्च स्तरों पर भारी प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज शुक्रवार को 79,457.58 पर खुला और कारोबार के दौरान 79,671.58 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली से सेंसेक्स आज 0.27 फीसदी या 210 अंक की गिरावट के साथ 79,032 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान पर और 20 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.14 फीसदी या 33.90 अंक की गिरावट के साथ 24,010 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर थे।

निफ्टी के शेयरों का क्या रहा हाल

निफ्टी पैक के शेयरों में शुक्रवार को सबसे अधिक तेजी डॉ रेड्डी में 2.63 फीसदी, ओएनजीसी में 2.56 फीसदी, रिलायंस में 2.19 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 1.91 फीसदी और एसबीआई लाइफ में 1.88 फीसदी की दर्ज हुई। इससे इतर एक्सिस बैंक में 1.95 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.86 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.82 फीसदी, कोटक बैंक में 1.51 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 1.48 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.68 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.09 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.27 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.10 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.53 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.88 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.11 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.48 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.09 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.15 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.04 फीसदी की तेजी दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी बैंक में 0.89 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.87 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.19 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.24 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

Latest Business News