A
Hindi News पैसा बाजार Tata Motors को पीछे छोड़ यह बनी भारत की दूसरी सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी, 1st नंबर पर कौन है?

Tata Motors को पीछे छोड़ यह बनी भारत की दूसरी सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी, 1st नंबर पर कौन है?

Mahindra & Mahindra के शेयर ने पिछले 12 महीने में शानदार रिटर्न दिया है। यह इस दौरान 112 फीसदी चढ़ गया। साल 2024 में अब तक इस शेयर ने 72 फीसदी रिटर्न दिया है।

टाटा मोटर्स - India TV Paisa Image Source : REUTERS टाटा मोटर्स

आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) देश की दूसरी सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बन गई है। इसने टाटा मोटर्स (Tata Motors) को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप शुक्रवार को बढ़कर 3,63,980 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। वहीं, टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3,30,204.07 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर आज 2.20 फीसदी की बढ़त के साथ 2927 रुपये पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान इस शेयर ने आज 2945 रुपये का 52 वीक हाई बनाया था।

12 महीने में दिया 112% रिटर्न

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने पिछले 12 महीने में शानदार रिटर्न दिया है। यह इस दौरान 112 फीसदी चढ़ गया। साल 2024 में अब तक इस शेयर ने 72 फीसदी रिटर्न दिया है। इस तरह इसने ना सिर्फ सेक्टोरल इंडेक्स से बल्कि निफ्टी-50 से भी अच्छा रिटर्न दिया है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स पिछले 1 साल में 75 फीसदी से अधिक बढ़ी है। इस साल अब तक इसने 38 फीसदी का रिटर्न दिया है।

2038 करोड़ रुपये रहा था मुनाफा

स्कोर्पियो एन, बोलेरो और थार जैसी गाड़ियां बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2024 को खत्म हुई चौथी तिमाही में 2038 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। इस तरह पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज हुए 1549 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में यह 32 फीसदी का उछाल है। इस अवधि में परिचालन से राजस्व 11 फीसदी बढ़कर 25,109 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 22,571 करोड़ रुपये था।

कौन है टॉप पर?

देश की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी की बात करें, तो यह मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) है। मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को बीएसई पर 4,03,240.17 करोड़ रुपये पर बंद हुआ है। साथ ही मारुति सुजुकी का शेयर 0.12 फीसदी या 15.70 रुपये की गिरावट के साथ 12,825 रुपये पर बंद हुआ।

Latest Business News