A
Hindi News पैसा बाजार वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की लंबी छलांग, सेंसेक्स 555 अंक उछला, निफ्टी 18,255 के पार

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार की लंबी छलांग, सेंसेक्स 555 अंक उछला, निफ्टी 18,255 के पार

सेंसेक्स में शमिल बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे अधिक 3.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा आज बैंकिंग और आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार की लंबी छलांग- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार की लंबी छलांग

वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। बीएसई सेंसेक्स 555.95 अंक के उछाल से 61,749.25 अंक पर और निफ्टी 165.95 अंक की बढ़त के साथ 18,255.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शमिल बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे अधिक 3.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इसके अलावा आज बैंकिंग और आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी में शामिल 50 में से 33 शेयरों में तेजी और 17 में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी में शामिल अडाणी इंटरप्राइजेज 4.68 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई।

Image Source : NSEनिफ्टी ने ऐसी पकड़ी रफ्तार

Latest Business News