A
Hindi News पैसा बाजार 1 ही दिन में 147% का मुनाफा, इस IPO में पैसा लगाने वाले हुआ मालामाल

1 ही दिन में 147% का मुनाफा, इस IPO में पैसा लगाने वाले हुआ मालामाल

ट्रांसरेल लाइटिंग का शेयर अपने इश्यू प्राइस 432 रुपये से करीब 37 प्रतिशत चढ़कर लिस्ट हुआ। बीएसई पर शेयर 585.15 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 35.45 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है।

आईपीओ- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ

पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 243 से करीब 147 प्रतिशत उछाल के साथ शुक्रवार को बाजार में लिस्ट हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 146.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 600 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद यह 159.23 प्रतिशत चढ़कर 629.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 600 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,550.17 करोड़ रुपये रहा। ममता मशीनरी के आईपीओ को पेशकश के आखिरी दिन गत सोमवार तक कुल 194.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

क्या करती है कंपनी

कंपनी के 179 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था। ममता मशीनरी पैकेजिंग उद्योग के लिए मैन्यूफैक्चरिंग सोल्यूशन प्रदान करती है। कंपनी अपनी मशीनें ‘वेगा’ और ‘विन’ ब्रांड नामों के तहत बेचती है।

ट्रांसरेल लाइटिंग

ट्रांसरेल लाइटिंग का शेयर अपने इश्यू प्राइस 432 रुपये से करीब 37 प्रतिशत चढ़कर लिस्ट हुआ। बीएसई पर शेयर 585.15 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 35.45 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह 39.81 प्रतिशत चढ़कर 604 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 36.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 590 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,757.31 करोड़ रुपये था। ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ को पेशकश के अंतिम दिन गत सोमवार को 80.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 839 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। ट्रांसरेल लाइटिंग देश की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है। इसकी 58 से अधिक देशों में मौजूदगी है।

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स

निवेश बैंकिंग कंपनी डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का शेयर अपने इश्यू प्राइस 283 रुपये से करीब 39 प्रतिशत उछाल के साथ शुक्रवार को बाजार में लिस्ट हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 38.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 392.90 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में 61.44 प्रतिशत चढ़कर 456.90 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 38.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 393 रुपये पर शुरुआत की। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,067.77 करोड़ रुपये रहा। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के  आईपीओ को गत सोमवार को बोली के आखिरी दिन 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इसमें 840.25 करोड़ रुपये मूल्य के 2.97 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई।

(पीटीआई/भाषा के इनपुट के साथ)

Latest Business News