A
Hindi News पैसा बाजार LIC का IDFC First Bank पर बड़ा दांव, बढ़ा दी अपनी हिस्सेदारी, जानिए क्या है शेयर का हाल

LIC का IDFC First Bank पर बड़ा दांव, बढ़ा दी अपनी हिस्सेदारी, जानिए क्या है शेयर का हाल

एलआईसी का शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुआ। यह 2.25 फीसदी या 22.25 रुपये की बढ़त के साथ 1010.05 पर बंद हुआ। इस शेयर का ऑल टाइम हाई 1175 रुपये है।

एलआईसी ने बढ़ाई...- India TV Paisa Image Source : FILE एलआईसी ने बढ़ाई आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। एलआईसी ने 80.63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 0.2 फीसदी बढ़ाया है। एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, गुरुवार को प्राइवेट प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के जरिए यह हिस्सेदारी बढ़ायी गई है। एलआईसी ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 20.02 करोड़ शेयर कर दिया है। इससे एलआईसी का बैंक में निवेश 2.68 फीसदी हो गया है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक

इस समय एलआईसी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की सबसे बड़ी शेयरधारक है। इसके बाद बैंक में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की 1.31 फीसदी और आदित्य बिरला लाइफ इंश्योरेंस की 1.06 फीसदी हिस्सेदारी है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इस पैसे को ग्रोथ बढ़ाने के मौकों पर खर्च करेगा। इस प्राइवेट बैंक ने 30 मई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में प्रिफेरेंस शेयर अलॉटमेंट के जरिए 39.68 करोड़ शेयर जारी करके 3200 करोड़ रुपये जुटाने की अपनी योजना का खुलासा किया था। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर आज गुरुवार को 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 81.19 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर आज कंपनी का मार्केट कैप 57,491.62 पर बंद हुआ था। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 9.75 फीसदी की गिरावट के साथ 724.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 802.62 करोड़ रुपये था।

एलआईसी का शेयर

एलआईसी का शेयर (Lic Share Price) गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह शेयर 2.25 फीसदी या 22.25 रुपये की बढ़त के साथ 1010.05 पर बंद हुआ। इस शेयर का ऑल टाइम हाई 1175 रुपये है। वहीं, ऑल टाइम लो 597 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार को बीएसई पर 6,38,856.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Latest Business News