A
Hindi News पैसा बाजार LIC ने शेयर बाजार में जमकर छापे नोट, 2023 में ₹2.3 लाख करोड़ कमाए, जानिए कितनी कंपनियों में लगा है पैसा

LIC ने शेयर बाजार में जमकर छापे नोट, 2023 में ₹2.3 लाख करोड़ कमाए, जानिए कितनी कंपनियों में लगा है पैसा

lic portfolio return : साल 2023 में एलआईसी को भारतीय शेयर बााजार से 2.28 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। देश की इस सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने भारत में लिस्टेड करीब 260 कंपनियों में निवेश किया हुआ है। साल 2023 में अब तक निफ्टी 50 ने 18 फीसदी रिटर्न दिया है।

एलआईसी ने की शेयर...- India TV Paisa Image Source : PIXABAY एलआईसी ने की शेयर बाजार से बंपर कमाई

वैश्विक महंगाई, हाई फेड रेट और भू-राजनैतिक तनाव के बावजूद साल 2023 में भारतीय शेयर बाजार में अच्छी-खासी तेजी देखनो को मिली। प्रमुख सूचकांक लगातार ऑल टाइम हाई बना रहे हैं। इस बीच भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने भी बाजार से बंपर मुनाफा कमाया है। देश की यह सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी अपने पोर्टफोलियो (LIC Portfolio) का कुछ हिस्सा शेयर बाजार में निवेश करती है। एलआईसी को इस साल अपने पोर्टफोलियो में 2.28 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एलआईसी को भारत का सबसे बड़ा बुल भी माना जाता है।

260 कंपनियों में LIC ने डाला है पैसा

एलआईसी ने भारत में लिस्टेड करीब 260 कंपनियों में निवेश किया हुआ है। एसीई इक्विटी के आंकड़ों के अनुसार, एलआईसी की कुल होल्डिंग्स की मार्केट वैल्यू पिछले साल दिसंबर के 9.61 लाख करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 11.89 लाख करोड़ रुपये हो गई है। मार्केट वैल्यू की कैलकुलेशन सितंबर के आखिर तक एलआईसी की शेयरहोल्डिंग और शेयरों की ताजा मार्केट प्राइस के आधार पर की गई है।

निफ्टी ने दिया शानदार रिटर्न

साल 2023 में अब तक निफ्टी 50 ने 18 फीसदी रिटर्न दिया है। निफ्टी का 52 वीक लो इस साल मार्च में दर्ज हुआ था। इस लेवल से देखें तो यह इंडेक्स 28% से अधिक उछली है। निफ्टी ने बुधवार को 21,675.75 का नया ऑल टाइम लेवल बनाया है।

इन शेयरों ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न

एलआईसी के निफ्टी50 पोर्टफोलियो ने इस साल शानदार रिटर्न दिया है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयरों ने साल 2023 में अब तक 86 फीसदी तक का डबल डिजिट रिटर्न दिया है। टॉप-5 शेयर कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी रहे हैं।

52 वीक हाई पर एलआईसी का शेयर

एलआईसी के शेयर की बात करें, तो यह इस समय अपने 52 वीक हाई लेवल के करीब ट्रेड कर रहा है। एलआईसी के शेयर ने बुधवार को 825 रुपये का 52 वीक हाई लेवल छुआ है। यह शेयर 4.98 फीसदी या 38.90 रुपये की बढ़त के साथ 820.30 रुपये पर बंद हुआ।

Latest Business News