भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने गुरुवार को कहा कि उसने रेलवे उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर करीब 9.3 प्रतिशत कर दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में उसकी हिस्सेदारी 16 दिसंबर, 2022 से लेकर 11 सितंबर, 2024 के दौरान खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 2.02 प्रतिशत बढ़ गई है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा, ‘‘एलआईसी ने आईआरसीटीसी के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी को 5,82,22,948 शेयर यानी 7.28 प्रतिशत से बढ़ाकर 7,43,79,924 शेयर यानी 9.29 प्रतिशत कर दिया है।’’
अच्छी कमाई कर रही कंपनी
आईआरसीटीसी लगातार अच्छी कमाई कर रही है। आईआरसीटीसी का रिटर्न ऑन इक्विटी 40.4 % है, जबकि रिटर्न ऑन इम्प्लोइड कैपिटल 53.8% बना हुआ है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करे, तो इसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.40 फीसदी है। पब्लिक शेयरहोल्डिंग 37.60 फीसदी है। कंपनी के प्रमोटर्स में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के पास 62.40 फीसदी हिस्सेदारी या 49,91,72,170 शेयर हैं।
शेयर का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को आईआरसीटीसी का शेयर 0.93 फीसदी या 8.55 रुपये की बढ़त के साथ 931.40 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 74,512 करोड़ रुपये है। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी का शेयर गुरुवार को 1.81 फीसदी बढ़कर 1031.45 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 6,52,391.89 करोड़ रुपये है।
Latest Business News