Auto सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी ला रही IPO, जानिए किस तारीख से आप लगा पाएंगे पैसा
निर्गम का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।
वाहन ‘डीलरशिप’ कारोबार से जुड़ी लैंडमार्क कार्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आवेदन के लिए 13 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने 552 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के लिए मूल्य दायरा 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि तीन दिन का आईपीओ 15 दिसंबर को बंद होगा। एंकर यानी बड़े निवेशक 12 दिसंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे। निर्गम में 150 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसमें 402 करोड़ रुपये तक बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ का 35% हिस्सा
निर्गम का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। निवेशक न्यूनतम 29 शेयरों के लिए और उसके बाद उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। टीपीजी समर्थित लैंडमार्क कार्स भारत में मर्सिडीज-बेंज, हुंदै, जीप, फॉक्सवैगन और रेनो के लिए डीलरशिप के साथ वाहनों के खुदरा कारोबार से जुड़ी है। कंपनी का शेयर 23 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा।
धर्मज क्रॉप गार्ड के निवेशकों को तगड़ा मुनाफा
वहीं, दूसरी ओर आज धर्मज क्रॉप गार्ड का शेयर कारोबार के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 237 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 12 प्रतिशत से अधिक लाभ के साथ सूचीबद्ध हुआ। शेयर निर्गम मूल्य से 12.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 266.05 रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 12.66 प्रतिशत चढ़कर 267 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बीएसई में शेयर 12.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 266 रुपये प्रति शेयर पर अपनी शुरुआत की। अंत में यह 266.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एनएसई में 279 रुपये और बीएसई में 278.90 रुपये के उच्च स्तर पहुंच गया गया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कारोबार के अंत में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 900.36 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के 251 करोड़ रुपये के आईपीओ को 35.49 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 216-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।