A
Hindi News पैसा बाजार Kronox Lab IPO में आज से लगा सकते हैं पैसा, जानें प्राइस बैंड-लिस्टिंग डेट सहित पूरी डिटेल

Kronox Lab IPO में आज से लगा सकते हैं पैसा, जानें प्राइस बैंड-लिस्टिंग डेट सहित पूरी डिटेल

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को सार्वजनिक निर्गम का ऑफिशियल रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। आईपीओ को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड करने का प्रस्ताव है।

 क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं। - India TV Paisa Image Source : FILE क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं।

केमिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया। अगर आप भी इस आईपीओ में रुचि रखते हैं तो आज से लेकर 5 जून 2024 को शाम 4:50 बजे तक पैसा लगा सकते हैं। यह आईपीओ 130.15 करोड़ रुपये का है। बुक बिल्ड इश्यू पूरा हो चुका है, बिक्री के लिए पेशकश (ओएफएस), जिसका अर्थ है कि आईपीओ का कंपनी की बैलेंस शीट पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कंपनी ने क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹129 से 136 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध हैं। खबर के मुताबिक, क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में 83 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

6 जून 2024 को अलॉटमेंट की उम्मीद

बोली लगाने वाले निवेशक 110 शेयर प्रति लॉट के हिसाब से पैसा लगा सकते हैं। इस आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 6 जून 2024 को होने की उम्मीद है। केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को सार्वजनिक निर्गम का ऑफिशियल रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। आईपीओ को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड करने का प्रस्ताव है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, 'टी+3' लिस्टिंग नियम के तहत, आईपीओ 10 जून, 2024 को दलाल स्ट्रीट पर लिस्ट होने की उम्मीद है। एक लॉट के लिए 14,190 रुपये लगाने होंगे।

कंपनी के नतीजे भी बेहतर

वित्त वर्ष 2021 से 2023 के बीच कंपनी के परिचालन से राजस्व में 23.70% की सीएजीआर की बढ़ोतरी हुई है। यह 62.46 करोड़ रुपये से बढ़कर 95.58 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान इसका EBITDA 21.90 प्रतिशत की सीएजीआर की दर से बढ़कर 14.80 करोड़ रुपये से 21.99 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के बीच कंपनी का शुद्ध मुनाफा 30.68 प्रतिशत की सीएजीआर की दर से बढ़कर 9.73 करोड़ रुपये से 16.62 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।

Latest Business News