केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर की गुरुवार को धमाकेदार लिस्टिंग हुई। केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन के शेयरों ने 118.2% प्रीमियम के साथ एक्सचेंजों पर शुरुआत की, जो 220 रुपये के इश्यू मूल्य के मुकाबले 480 रुपये पर लिस्टेड हुए। कंपनी के आईपीओ को 200 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। यानी निवेशक की शानदार प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। कंपनी इस आईपीओ के जरिये जुटाई राशि का इस्तेमाल राजस्थान में एक नई फैसिलिटी और सामान्य कॉर्पोरेट टारगेट्स के लिए करेगी। कंपनी HVAC&R उद्योग के लिए हीट एक्सचेंजर्स को कस्टमाइज करने में एक्सपर्ट है।
2,35,71,39,005 शेयरों के लिए बोलियां लगी थीं
खबर के मुताबिक, शुक्रवार को आईपीओ की बोली 214.42 गुना के भारी सब्सक्रिप्शन के साथ खत्म हुई थी। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, उपलब्ध 1,09,93,000 शेयरों के मुकाबले 2,35,71,39,005 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में 431.63 गुना का जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) का हिस्सा 98.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्यूआईबी कैटेगरी में 253.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। केआरएन हीट एक्सचेंजर ने एंकर निवेशकों से ₹100 करोड़ जुटाए।
इतने पर कारोबार करता दिखा शेयर
केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ में 1,55,43,000 इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है, जिसका मूल्य मूल्य बैंड के ऊपरी छोर पर 342 करोड़ रुपये है। आज सुबह कंपनी के स्टॉक 11 बजकर 49 मिनट पर 478.41 रुपये पर कारोबार करता दिखा। केआरएन कई आकारों और रूपों में हीट एक्सचेंजर्स का उत्पादन करता है। वे 5.88 मिमी से 15.88 मिमी तक के व्यास वाले हीट एक्सचेंजर ट्यूब बनाते हैं। उनके उत्पाद एयर कंडीशनिंग, हीटिंग और वेंटिलेशन, रेफ्रिजरेशन और प्रोसेस कूलिंग एप्लीकेशन की विस्तृत विविधता के लिए अत्यधिक उपयुक्त हैं।
ये कंपनियां हैं क्लाइंट
केआरएन हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन क्लाइंट का क्लब काफी बड़ा है। इसमें कई दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं। इनमें डाइकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक आईटी बिजनेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, किर्लोस्कर चिलर्स प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू स्टार लिमिटेड, क्लाइमेवेंटा क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और फ्रिगेल इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं।
Latest Business News