183% का बंपर GMP... आज खुल रहे ये 2 IPO, 3 शेयरों की होगी लिस्टिंग, जानिए ग्रे मार्केट में मुनाफा
IPO Market Today : Purv Flexipack का शेयर आज एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा। ग्रे मार्केट में यह शेयर 183.10 फीसदी के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। आज 2 नए आईपीओ में भी बोली लगाने का मौका मिलेगा।
IPO Market Today : भारतीय शेयर बाजार इस समय रिकॉर्ड हाई पर है। नई कंपनियां इसका भरपूर फायदा उठाने में लगी हैं। हर हफ्ते प्राइमरी मार्केट में बड़ी संख्या में आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं। निवेशकों से इन आईपीओ को शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है। इसके चलते शेयरों की स्टॉक एक्सचेंजों पर बंपर लिस्टिग हो रही है। सोमवार को ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग मिनरल का शेयर 187.36 फीसदी के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ था। आज मंगलवार को 2 आईपीओ मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। वहीं, 3 शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे।
जेजी केमिकल्स आईपीओ (JG Chemicals IPO)
यह मैनबोर्ड इश्यू आज 5 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 7 मार्च 2024 तक बोली लगाई जा सकती है। जेजी केमिकल्स आईपीओ ₹251.19 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू 0.75 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है। साथ ही 0.39 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत हैं। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 221 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 22.62 फीसदी के प्रीमियम के साथ 271 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
सोना मशीनरी आईपीओ (Sona Machinery IPO)
यह एसएमई आईपीओ आज 5 मार्च 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 7 मार्च 2024 तक बोली लगाई जा सकेगी। सोना मशीनरी आईपीओ ₹51.82 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 36.24 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 143 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 72 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 50.35 फीसदी के प्रीमियम के साथ 215 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
इन शेयरों की होगी लिस्टिंग
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries)
इस मैनबोर्ड आईपीओ के शेयर आज 5 मार्च को बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 171 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 87 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 50.88 फीसदी के प्रीमियम के साथ 258 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems)
इस मैनबोर्ड आईपीओ के शेयर आज 5 मार्च को बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 142 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 112.68 फीसदी के प्रीमियम के साथ 302 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
पूर्व फ्लेक्सीपैक (Purv Flexipack)
इस एसएमई आईपीओ के शेयर आज 5 मार्च को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 71 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 130 रुपये पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 183.10 फीसदी के प्रीमियम के साथ 201 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।