A
Hindi News पैसा बाजार जीएसटी में बढ़ोतरी की खबर के बाद ITC, VST Industries सहित ये शेयर धड़ाम, जानें लेटेस्ट शेयर भाव

जीएसटी में बढ़ोतरी की खबर के बाद ITC, VST Industries सहित ये शेयर धड़ाम, जानें लेटेस्ट शेयर भाव

मंत्री समूह ने तंबाकू और इससे संबंधित उत्पादों और वातित पेय पदार्थों पर 35 प्रतिशत की विशेष दर प्रस्तावित करने पर सहमति व्यक्त की है।

जीएसटी दर युक्तिकरण पर मंत्रिसमूह (जीओएम) द्वारा लिए फैसले का असर दिख रहा है।- India TV Paisa Image Source : FILE जीएसटी दर युक्तिकरण पर मंत्रिसमूह (जीओएम) द्वारा लिए फैसले का असर दिख रहा है।

वातित पेय पदार्थ, सिगरेट, तंबाकू और संबंधित उत्पादों जैसी वस्तुओं पर मौजूदा 28 प्रतिशत जीएसटी को बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने पर बनी सहमति के बाद इससे जुड़ी कंपनियों के शेयर में आज सुबह के कारोबार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर आईटीसी का शेयर 3 प्रतिशत गिरकर 462.80 रुपये पर आ गया। वीएसटी इंडस्ट्रीज का शेयर 2.27 प्रतिशत गिरकर 318.30 रुपये पर आ गया। इसके अलावा, वरुण बेवरेजेज के शेयर 5.18 प्रतिशत गिरकर 600 रुपये पर आ गए।

21 दिसंबर को चर्चा किए जाने की उम्मीद

खबर के मुताबिक, जीएसटी दर युक्तिकरण पर मंत्रिसमूह (जीओएम) द्वारा लिए फैसले का असर दिख रहा है। जीओएम रिपोर्ट पर 21 दिसंबर को जीएसटी परिषद द्वारा चर्चा किए जाने की उम्मीद है - जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री करेंगी और जिसमें उनके राज्य समकक्ष शामिल होंगे। पीटीआई की खबर के मुताबिक, जीएसटी दर में बदलाव पर आखिरी फैसला परिषद द्वारा लिया जाएगा। एक अधिकारी ने कहा कि मंत्री समूह ने तंबाकू और इससे संबंधित उत्पादों और वातित पेय पदार्थों पर 35 प्रतिशत की विशेष दर प्रस्तावित करने पर सहमति व्यक्त की है। 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार स्तरीय कर स्लैब जारी रहेगी तथा मंत्री समूह द्वारा 35 प्रतिशत की नई दर प्रस्तावित की गई है।

जानें लेटेस्ट भाव

हालांकि दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर मामूली सुधार के बावजूद आईटीसी लिमिटेड के शेयर की कीमत 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹470.60 प्रति शेयर थी। इसी तरह, वीएसटी इंडस्ट्रीज हालांकि हर निशान में लौट गया था और यह इसी समय में 0.09% बढ़कर ₹326.00 प्रति शेयर के भाव पर था। इसके अलावा, वरुण बेवरेजेज शेयर की कीमत 1.95% की गिरावट के साथ 620.45 पर कारोबार करता देखा गया।

बीते अक्टूबर में आया था प्रस्ताव

अक्टूबर में हुई पिछली बैठक में मंत्रियों के समूह ने 20 लीटर और उससे ज्यादा के पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा था। रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री समूह ने 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा था।

Latest Business News