अमेरिका से एक संकेत और उछल गये आईटी शेयर, अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुआ मार्केट
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 4.53 फीसदी की तेजी दिखी। इसके बाद निफ्टी मीडिया में 2.08 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अच्छी-खासी बढ़त लेकर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.78 फीसदी या 622 अंक की उछाल के साथ 80,519 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर और 10 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 0.77 फीसदी या 186 अंक की बढ़त लेकर 24,502 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे। अमेरिका में जून महीने की महंगाई में उम्मीद से अधिक गिरावट के चलते यूएस फेड रेट कट को लेकर संभावना बढ़ गई है। इससे आज आईटी शेयरों में अच्छी तेजी दिखी।
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी टीसीएस में 6.59 फीसदी, विप्रो में 4.66 फीसदी, एचसीएल टेक में 3.30 फीसदी, इन्फोसिस में 3.25 फीसदी और टेक महिंद्रा में 3.04 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट एशियन पेंट में 1.01 फीसदी, डिविस लैब में 0.93 फीसदी, मारुती में 0.91 फीसदी, टाइटन में 0.84 फीसदी और हिंडाल्को में 0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
आईटी शेयरों में बड़ा उछाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज निफ्टी आईटी में सबसे अधिक 4.53 फीसदी की तेजी दिखी। इसके बाद निफ्टी मीडिया में 2.08 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.59 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.01 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.07 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.05 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.35 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.02 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.02 फीसदी की तेजी दिखी। इससे इतर निफ्टी ऑटो में 0.44 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.15 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.53 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 1.50 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.58 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.15 फीसदी की गिरावट दिखी।