A
Hindi News पैसा बाजार अमेरिका से 2 अच्छी खबरें आईं तो सरपट भागे IT शेयर, सेंसेक्स 1330 अंक उछला, निवेशकों ने यहां कमाया पैसा

अमेरिका से 2 अच्छी खबरें आईं तो सरपट भागे IT शेयर, सेंसेक्स 1330 अंक उछला, निवेशकों ने यहां कमाया पैसा

सेंसेक्स आज 1.68 फीसदी या 1330 अंक की बढ़त लेकर 80,436 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे।

शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa Image Source : FREEPIK शेयर मार्केट न्यूज

अमेरिका में सुस्ती को लेकर चिंताएं कम होने और यूएस डॉलर की कीमत में गिरावट से शुक्रवार को आईटी शेयरों में अच्छी-खासी तेजी आ गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स आज 2.85 फीसदी का उछाल लेकर 40,861 पर पहुंच गई। आईटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी Mphasis में करीब 7 फीसदी दिखाई दी। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, विप्रो, टेक महिंद्रा और  Coforge के शेयर में भी अच्छी-खासी तेजी दिखी है। सिंतबर में फेड द्वारा रेट कट करने की संभावनाएं अब काफी बढ़ गई हैं। इससे भी आईटी शेयरों को सपोर्ट मिला है।

सेंसेक्स 1330 अंक चढ़ा

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 1.68 फीसदी या 1330 अंक की बढ़त लेकर 80,436 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 1.65 फीसदी या 397 अंक की बढ़ोतरी के साथ 24,541 पर बंद हुआ।

इन शेयरों में आई तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी विप्रो में 4.23 फीसदी, टेक महिंद्रा में 3.98 फीसदी, ग्रेसिम में 3.65 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.45 फीसदी और टाटा मोटर्स में 3.36 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। इससे इतर, डिविस लैब में 0.62 फीसदी, एसबीआई लाइफ में 0.07 फीसदी और डॉ रेड्डी में 0.02 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

निफ्टी आईटी सबसे अधिक उछला

शुक्रवार को सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 2.85 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 2.01 फीसदी, निफ्टी बैंक में 1.53 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.66 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.57 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 2.14 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.65 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.48 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.60 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 2.43 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.75 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.19 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.54 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.27 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

Latest Business News