Global Share Market: दुनियाभर के शेयर बाजार इस समय कई तरह की परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। जहां एक तरफ भू-राजनीतिक चिंताएं लगातार बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर अमेरिकी स्टॉक मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई के काफी करीब हैं। इसके साथ ही, चीन कंजंप्शन को बढ़ाने और प्रॉपर्टी मार्केट में बने तनाव को कम करने के लिए तरह-तरह के पॉजिटिव कदम उठा रहा है। ऐसे में भारतीय निवेशक अब ग्लोबल मार्केट में भी मौकों की तलाश कर रहे हैं। लेकिन यहां एक बड़ा सवाल ये है कि क्या अब भारतीय निवेशकों के लिए ग्लोबल मार्केट में निवेश करने का समय आ गया है?
भारत के बाहर मिलेंगी अच्छी टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट कंपनियां
एसबीआई म्यूचुअल फंड के दिनेश बालाचंद्रन का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार काफी डायवर्सिफाइड है और यहां अलग-अलग सेक्टरों में काम करने वाली बेहतरीन कंपनियां भी हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय बाजार में किसी कंपनियों की कमी है तो वो अच्छी टेक प्रोडक्ट कंपनियां हैं। अगर आप अच्छी टेक्नोलॉजी कंपनियों के बारे में सर्च करेंगे तो आपको ऐसी सभी कंपनियां भारत के बाहर मिलेंगी और ऐसे में ग्लोबल मार्केट में निवेश करने का ख्याल आता है।
भारत में लिस्टेड कंपनियों की वैल्यूएशन में अंतर
इसके साथ ही, जब कंपनियों की वैल्यूएशन की बात आती है तो भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियां और ग्लोबल मार्केट में लिस्टेड कंपनियों की वैल्यूएशन में काफी अंतर देखने को मिलता है। दिनेश बालाचंद्रन ने कहा कि आप देखेंगे कि एक भारतीय कंपनी की पैरेंट कंपनी एक एमएनसी है, जो फ्री वैल्यूएशन या बहुत कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रही हैं। ये भी एक बड़ी वजह है, जो आपको बाहरी बाजारों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
ग्लोबल मार्केट में जाने से पहले अच्छी तरह से होमवर्क करना जरूरी
हालांकि, एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि ग्लोबल मार्केट में जाने से पहले और किसी भी बाहरी कंपनी में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से होमवर्क करना बहुत जरूरी है। आप जिस कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं, उसके पास्ट और फ्यूचर के बारे में बारीकियों को जानना बहुत जरूरी है। अगर आप ग्लोबल मार्केट में निवेश करने को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपको एक अच्छे वित्तीय सलाहकार से राय लेनी चाहिए।
Latest Business News