Year Ender 2023: IPO बाजार के लिए धमाकेदार रहा यह साल, इस कंपनी ने दिया 500% से अधिक का रिटर्न
इस साल कुल 105 आईपीओ बाजार में आए। इनमें से 83 आईपीओ लिस्टिंग के दिन निवेशकों को मुनाफा देकर गए। वहीं, 22 आईपीओ ने लिस्टिंग के दिन निवेशकों को निराश किया। कुछ शेयर ऐसे भी रहे, जिनकी लिस्टिंग अच्छी नहीं रही, लेकिन बाद में अच्छा मुनाफा दिया।
साल 2023 आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने वालों के लिए शानदार साल रहा है। इस साल अधिकतर आईपीओ प्रीमियम के साथ स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए। इनमें से कई निवेशकों को मालामाल कर गए। साल 2023 में कुल 105 आईपीओ लॉन्च हुए। इनमे से 48 बीएसई मैनबोर्ड आईपीओ थे। वहीं, 57 बीएसई एसएमई आईपीओ थे। 105 आईपीओ में से 83 आईपीओ लिस्टिंग के दिन निवेशकों को मुनाफा देकर गए। वहीं, 22 आईपीओ में शेयर डिस्काउंट यानी लाल निशान पर लिस्ट हुए। आज हम उन आईपीओ की बात करें, जो इस साल सबसे अधिक चर्चा में रहे।
आपको बता दें कि एक्सिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस का आईपीओ अभी तक निवेशकों को 500% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। 64 रुपये की आईपीओ प्राइस के साथ आया यह शेयर 14 अप्रैल 2023 को लिस्ट हुआ था। अभी इस कंपनी का शेयर 387.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यह तरह यह सिर्फ 8 महीने में निवेशकों को 505 फीसदी या 323.45 रुपये का रिटर्न मिल चुका है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
इस साल जो आईपीओ सबसे अधिक चर्चा में रहा, वह टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies Share) का था। इस आईपीओ ने निवशकों को बंपर मुनाफा दिया। 30 नवंबर 2023 को लिस्ट हुए इस शेयर के लिए आईपीओ इश्यू प्राइस 500 रुपये था। यह शेयर लिस्टिंग के दिन 162 फीसदी या 814.25 रुपये के मुनाफे के साथ 1314.25 रुपये पर बंद हुआ था। इस समय यह शेयर लिस्टिंग प्राइस से थोड़ा नीचे 1242.25 रुपये पर है।
नेटवेब टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड
नेटवेब टेक्नोलॉजी इंडिया के आईपीओ ने भी निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है। 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया यह शेयर 27 जुलाई 2023 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ था। यह शेयर लिस्टिंग के दिन 82 फीसदी या 410.50 रुपये के मुनाफे के साथ 910.50 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर इस समय 1289.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह यह शेयर सिर्फ 5 महीने में अपने इश्यू प्राइस से 157.81 फीसदी या 789.05 रुपये का मुनाफा दे चुका है।
एक्सिकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस
इस शेयर ने लिस्टिंग गेन तो कम ही दिया, लेकिन लिस्टिंग के बाद यह शेयर जबरदस्त तरीके से भागा है। 64 रुपये की आईपीओ प्राइस के साथ आया यह शेयर 14 अप्रैल 2023 को लिस्ट हुआ था। यह शेयर लिस्टिंग के दिन 3.20 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 67.20 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर इस समय 387.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यह तरह यह सिर्फ 8 महीने में 505 फीसदी या 323.45 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न दे चुका है।
टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस
इस शेयर ने भी लिस्टिंग गेन तो कुछ खास नहीं दिया, लेकिन उसके बाद शेयर में भारी तेजी दर्ज की गई। 86 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया यह शेयर 27 सितंबर 2023 को लिस्ट हुआ था। यह शेयर लिस्टिंग के दिन सिर्फ 5.35 रुपये की बढ़त के साथ 91.35 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर इस समय 280.35 रुपये का है। इस तरह यह शेयर 3 महीने से भी कम समय में 226 फीसदी या 194.35 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न दे चुका है।
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड
672 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया यह शेयर 7 जुलाई 2023 को लिस्ट हुआ था। इसकी बंपर लिस्टिंग हुई थी। आइडियाफोर्ज का शेयर लिस्टिंग के दिन 92.70 फीसदी के जबरदस्त मुनाफे के साथ 1295.50 रुपये पर बंद हुआ था। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई। इस समय यह शेयर गिरकर 797.60 रुपये पर आ गया है। यह आईपीओ प्राइस की तुलना में सिर्फ 18.69 फीसदी का गेन है।