A
Hindi News पैसा बाजार IPO Next Week : अगले हफ्ते आ रहे ये 8 आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिख रहा 90% तक का मुनाफा, जानिए डिटेल

IPO Next Week : अगले हफ्ते आ रहे ये 8 आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिख रहा 90% तक का मुनाफा, जानिए डिटेल

IPO Next Week : अगले हफ्ते 2 मैनबोर्ड और 6 एसएमई आईपीओ लॉन्च होंगे। ग्रे मार्केट में Indian Phosphate का शेयर 99 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90 रुपये के प्रीमियम (90.91%) पर ट्रेड करता दिखा है।

अगले हफ्ते के आईपीओ- India TV Paisa Image Source : FILE अगले हफ्ते के आईपीओ

IPO Next Week : प्राइमरी मार्केट अगले हफ्ते गुलजार रहने वाला है। अगले हफ्ते कुल 8 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं। इनमें 2 मैनबोर्ड आईपीओ और 6 एसएमई आईपीओ होंगे। इन आईपीओ में आप दांव लगाने की सोच रहे हैं, तो पैसों का इंतजाम कर लीजिए। जो मैनबोर्ड आईपीओ अगले हफ्ते आ रहे हैं, उनमें ईसीओएस (इंडिया) मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ शामिल है। आइए विस्तार से जानते हैं।

इंडियन फॉस्फेट आईपीओ (Indian Phosphate IPO)

यह एक एसएमई आईपीओ है। यह 67.36 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 26 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 3 सितंबर को होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 99 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 90 रुपये के प्रीमियम (90.91%) पर ट्रेड करता दिखा है।

एरोन कम्पोजिट आईपीओ (Aeron Composite IPO)

यह एक एसएमई आईपीओ है। 56.10 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 28 अगस्त को खुलेगा और 30 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 4 सितंबर को होगी।

ECOS (इंडिया) मोबिलिटी आईपीओ (ECOS (India) Mobility IPO)

यह एक मैनबोर्ड आईपीओ है। 601.20 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 28 अगस्त को खुलेगा और 30 अगस्त को बंद होगा। 4 सितंबर को शेयरों की लिस्टिंग होगी। ग्रे मार्केट में यह शेयर 334 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 51 रुपये (15.27%) के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Paramatrix Technologies IPO)

 यह एक एसएमई आईपीओ है। यह 33.84 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा और 30 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 4 सितंबर को होगी।

अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज आईपीओ (Archit Nuwood Industries IPO)

यह 168.48 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 6 सितंबर को होगी। 

 जे बी लेमिनेशन्स आईपीओ (Jay Bee Laminations IPO)

यह 88.96 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 3 सितंबर को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 146 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 85 रुपये (58.22%) के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा।

प्रीमियर एनर्जीज आईपीओ (Premier Energies IPO)

2830.40 करोड़ रुपये का यह मैनबोर्ड आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा और शेयरों की लिस्टिंग 3 सिंतबर को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 450 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 315 रुपये के प्रीमियम (70%) पर ट्रेड करता दिखा।

वीडील सिस्टम आईपीओ (Vdeal System IPO)

यह 18.08 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 3 सिंतबर को होगी।

Latest Business News