A
Hindi News पैसा बाजार IPO calendar this week : इस हफ्ते लिस्ट होंगे 7 SME शेयर, सरपट दौड़ रहे इनके GMP, क्या आएगा कोई नया IPO?

IPO calendar this week : इस हफ्ते लिस्ट होंगे 7 SME शेयर, सरपट दौड़ रहे इनके GMP, क्या आएगा कोई नया IPO?

दिसंबर में काफी बिजी शेड्यूल के बाद इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में कोई नया आईपीओ नहीं आएगा। हालांकि, इस हफ्ते 7 एसएमई शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाले हैं। वहीं, केसी एनर्जी के आईपीओ को 2 जनवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।

आईपीओ मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ मार्केट

दिसंबर में प्राइमरी मार्केट काफी बिजी रहा। 2023 के इस आखिरी महीने में 11 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए। इसके अलावा 21 एसएमई आईपीओ आए। इस बिजी शेड्यूल के बाद अब इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में कोई नया आईपीओ नहीं आ रहा है। हालांकि, 7 एसएमई कंपनियों के शेयर इस हफ्ते स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने वाले हैं। ये एसएमई शेयर बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स (Balaji Valve Components), समीरा एग्रो एंड इंफ्रा (Sameera Agro and Infra), एआईके पाइप्स (AIK Pipes), आकांक्षा पावर (Akanksha Power), एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज (HRH Next Services), मनोज सिरेमिक (Manoj Ceramic) और केसी एनर्जी (Kay Cee Energy) हैं। ये शेयर दोनों एक्सचेंजों के एसएमई प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे।

निवेशकों से मिला बंपर रिस्पांस

केसी एनर्जी को छोड़कर सभी आईपीओ के सब्सक्रिप्शंस बंद हो गए हैं। केसी एनर्जी का इश्यू 2 जनवरी को बंद होगा। बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स के आईपीओ को 276 गुना सब्सक्राइब किया गया था। उसके बाद आकांक्षा पावर को 117 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज को 66 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इसके अलावा एआईके पाइप्स एंड पॉलिमर्स, मनोज सिरेमिक्स और समीरा एग्रो एंड इंफ्रा के इश्यू को क्रमशः 43 गुना, 9 गुना और 2.9 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इस हफ्ते एसएमई सेगमेंट में भी कोई नया आईपीओ नहीं आएगा।

क्या चल रहा है GMP?

बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स का शेयर ग्रे मार्केट में रविवार को 45 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 45 फीसदी के प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। एआईके पाइप्स का शेयर 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 10.11 फीसदी के प्रीमियम के साथ 98 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। आकांक्षा पावर का शेयर रविवार को 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह 18.18 फीसदी के प्रीमियम के साथ 65 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज का शेयर 9 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 25 फीसदी की प्रीमियम के साथ 45 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। वहीं,केसी एनर्जी का शेयर सबसे अधिक 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 111.11 फीसदी के प्रीमियम के साथ 114 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Latest Business News