A
Hindi News पैसा बाजार निवेशकों की संपत्ति में 6.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, शेयर बाजार ने सिर्फ 1 दिन की तेजी में किया मालामाल

निवेशकों की संपत्ति में 6.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, शेयर बाजार ने सिर्फ 1 दिन की तेजी में किया मालामाल

देश की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में आज 1,30,866.64 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीएसई के मुताबिक आज मार्केट एक्सचेंज पर लिस्ट कुल 4059 कंपनियों के शेयरों में ट्रेड हुआ।

शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK शेयर बाजार में ताबड़तोड़ तेजी

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन रहा। बीएसई सेंसेक्स ने आज पहली बार 84,000 का आंकड़ा पार किया, वहीं निफ्टी भी पहली बार 25,800 अंकों के पार पहुंचा। घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने अपना-अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया और नए रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर पॉजिटिव और 4 कंपनियों के शेयर नेगेटिव में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी 50 की 50 में से 44 कंपनियों के शेयर हरे और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों की संपत्ति में 6,25,334.9 करोड़ रुपये का इजाफा

घरेलू शेयर बाजार में आज आई इस तेजी की वजह से निवेशकों की संपत्ति में कुल 6,25,334.9 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार में लिस्ट सभी 5486 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 47,278,138.28 करोड़ रुपये हो गया। बताते चलें कि गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट सभी 5484 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 46,652,803.38 करोड़ रुपये था।

टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 1,30,866.64 करोड़ रुपये बढ़ा

देश की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैप में आज 1,30,866.64 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। बीएसई के मुताबिक आज मार्केट एक्सचेंज पर लिस्ट कुल 4059 कंपनियों के शेयरों में ट्रेड हुआ।

हरे निशान में बंद हुए 2383 कंपनियों के शेयर

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों में से 2383 कंपनियों के शेयर आज प्रॉफिट में और 1572 कंपनियों के शेयर लॉस में रहे। जबकि 104 कंपनियों के शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ। आज हफ्ते के आखिरी दिन कुल 265 कंपनियों के शेयरों ने अपना नया 52 वीक हाई बनाया जबकि 45 कंपनी के शेयर 52 वीक लो पर पहुंच गए। हालांकि, आज किसी भी शेयर में अपर सर्किट नहीं लगा लेकिन 1 कंपनी के शेयर में लोअर सर्किट लगा।

Latest Business News