A
Hindi News पैसा बाजार शुभश्री बायोफ्यूल्स के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 119 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानिए आदित्य अल्ट्रा स्टील का हाल

शुभश्री बायोफ्यूल्स के IPO पर टूट पड़े निवेशक, 119 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानिए आदित्य अल्ट्रा स्टील का हाल

गजानंद इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ को भी अंतिम दिन 14.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह इश्यू पूरी तरह से 57.36 लाख शेयरों का नया इश्यू था, जिसकी कीमत 36 रुपये प्रति शेयर थी।

आईपीओ न्यूज- India TV Paisa Image Source : FILE आईपीओ न्यूज

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को 119.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में रखे गए 9,98,400 शेयरों के मुकाबले कुल 11,91,82,800 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी का आईपीओ पूरी तरह से 13.92 लाख नए शेयरों का इश्यू है। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 113 से 119 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी की स्थापना, कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए पूंजीगत व्यय की फंडिंग के लिए करना चाहती है। साल 2013 में स्थापित शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी पुनर्चक्रित सामग्री, कपड़ा प्रसंस्करण, दवा, धातु आदि क्षेत्रों में कार्यरत ग्राहकों को बायोमास ईंधन की आपूर्ति करती है।

आदित्य अल्ट्रा स्टील

इस बीच, एक अन्य कंपनी आदित्य अल्ट्रा स्टील के 45.88 करोड़ रुपये के आईपीओ को अंतिम दिन 10.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह पूरी तरह से 74 लाख नए शेयरों का इश्यू था। कंपनी ने 59-62 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। साल 2011 में स्थापित आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड ‘कामधेनु’ ब्रांड नाम के तहत रोल्ड स्टील उत्पाद, यानी टीएमटी सरिया बनाती है।

गजानंद इंटरनेशनल लिमिटेड

गजानंद इंटरनेशनल लिमिटेड के आईपीओ को भी अंतिम दिन 14.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह इश्यू पूरी तरह से 57.36 लाख शेयरों का नया इश्यू था, जिसकी कीमत 36 रुपये प्रति शेयर थी। साल 2009 में स्थापित गजानंद इंटरनेशनल लिमिटेड (पूर्व में गजानंद कॉटेक्स प्राइवेट लिमिटेड) टिकाऊ कपास के उत्पादन में लगी हुई है।

क्रॉस लिमिटेड

वाहन कलपुर्जा विनिर्माता क्रॉस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को 16.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में रखे गए 1,53,50,877 शेयरों के मुकाबले 25,80,21,618 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं। पात्र संस्थागत खरीदारों के सेगमेंट को 23.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 22.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 10.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्रॉस लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे। जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इसके लिए 228-240 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। वर्ष 1991 में स्थापित क्रॉस लिमिटेड विविध कारोबार में सक्रिय कंपनी है। यह ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली का निर्माण एवं आपूर्ति करती है।

Latest Business News