A
Hindi News पैसा बाजार फिर से मिलने जा रहा निवेशकों को आईपीओ से पैसा कमाने का मौका, 10 जलाई से होगी शुरुआत

फिर से मिलने जा रहा निवेशकों को आईपीओ से पैसा कमाने का मौका, 10 जलाई से होगी शुरुआत

Investors: हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों ने खुब पसंद किया था। पहले ही दिन 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

IPO - India TV Paisa Image Source : FILE IPO

Kaka Industries IPO: पीवीसी दरवाजे बनाने वाली काका इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसका IPO 10 जुलाई को खुलेगा। इसके लिए मूल्य दायरा 55-58 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ 12 जुलाई को बंद होगा। कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होंगे। यह छोटे और मध्यम उद्यमों का मंच है। काका इंडस्ट्रीज आईपीओ के माध्यम से 36.60 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी। मूल्य दायरे के उच्च स्तर पर कंपनी का अपने शेयर बिक्री के माध्यम से 21.23 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

हाल ही में खुला था इस कंपनी का आईपीओ

ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों ने खुब पसंद किया था। पहले ही दिन 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के पोर्टफोलियो को देखने के बाद निवेशक उसके शेयर के फैन हो गए थे। 567 करोड़ रुपये मूल्य के आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी आईपीओ को 26 जून से 30 जून के दौरान कुल 106.06 गुना सदस्यता मिली थी, क्योंकि ऑफर पर 46.48 लाख शेयरों की तुलना में इसे 49.30 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा कैटेगरी में 85.20 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की कैटेगरी में 125.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।  Non-Institutional Investors (एनआईआई) ने 30 जून 2023 तक 80.58 गुना बुक किया गया था।

निवेशकों का पैसा हो गया डबल

ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर शुक्रवार को 94 प्रतिशत की तगड़ी बढ़त के साथ शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए। इसका निर्गम मूल्य 672 रुपये था। बीएसई में आइडियाफोर्ज का शेयर 1,305.10 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य के मुकाबल 94.21 प्रतिशत अधिक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यह शेयर 1,300 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ जो निर्गम मूल्य से 93.45 प्रतिशत अधिक है। 

Latest Business News