A
Hindi News पैसा बाजार 44% से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ ये आईपीओ, निवेशकों को पहले ही दिन मिल गया बंपर मुनाफा

44% से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ ये आईपीओ, निवेशकों को पहले ही दिन मिल गया बंपर मुनाफा

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला था, लिहाजा इस आईपीओ को कुल 93.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट का आईपीओ 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 44,47,630 शेयर के ओएफएस का कॉम्बिनेशन था।

इशू प्राइस से 44 प्रतिशत ज्यादा भाव पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर- India TV Paisa Image Source : NSE इशू प्राइस से 44 प्रतिशत ज्यादा भाव पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर

इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। कंपनी के शेयर अपने इशू प्राइस से 44 प्रतिशत ज्यादा के उछाल के साथ लिस्ट हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 43.46 प्रतिशत के उछाल के साथ 1,291.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए और बाद में ये 46.22 प्रतिशत तक की उछाल के साथ 1,316 रुपये के भाव पर पहुंच गए। एनएसई पर कंपनी के शेयर 44.33 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,299 रुपये पर लिस्ट हुए।

निवेशकों को 900 रुपये के भाव पर किया गया था शेयरों का अलॉटमेंट

बताते चलें कि कंपनी का आईपीओ 19 अगस्त को खुला था और 21 अगस्त को बंद हुआ था। कंपनी ने अपने इस आईपीओ से 600.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट ने अपने इस आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयरों के लिए 850 रुपये से 900 रुपये का प्राइस रेंज तय किया था और निवेशकों को 900 रुपये के भाव पर शेयरों का अलॉटमेंट किया था। कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 85 रुपये का डिस्काउंट मिला था और उन्हें एक शेयर के लिए 900 रुपये के बजाय 815 रुपये ही चुकाने पड़े थे।

आईपीओ को मिला था कुल 93.46 गुना सब्सक्रिप्शन

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट मिला था, लिहाजा इस आईपीओ को कुल 93.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इंटरार्च बिल्डिंग प्रोडक्ट का आईपीओ 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 44,47,630 शेयर के ओएफएस का कॉम्बिनेशन था।

फिलहाल लिस्टिंग प्राइस से 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे शेयर

शेयर बाजार में आज कंपनी की लिस्टिंग थी, जो यादगार बन गई। बीएसई पर कंपनी के शेयर 391.20 रुपये के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। जबकि एनएसई पर कंपनी के शेयर 399 रुपये के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। खबर लिखे जाने तक कंपनी के शेयर बीएसई पर अपने लिस्टिंग प्राइस से 69.60 रुपये (5.39%) की गिरावट के साथ 1221.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

Latest Business News