मजबूती के साथ खुला घरेलू स्टॉक मार्केट, सेसेंक्स और निफ्टी उछले, ये शेयर चमके
बीते सत्र यानी 30 सितंबर को शेयर बाजार में कोहराम मच गया था। बीएसई सेंसेक्स 1,272.07 अंक गिरकर 84,299.78 अंकों पर बंद हुआ था।
घरेलू स्टॉक मार्केट ने मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार की ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 288 अंक बढ़कर 84,585 पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 0.35% बढ़कर 25,899 पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने पर व्यापक सूचकांक हरे निशान में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 139 अंक बढ़कर 53,116 पर खुला। इसके अलावा, मंगलवार को निफ्टी 50 में टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एलएंडटी, विप्रो और इंफोसिस टॉप गेनर रहे, जबकि एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी और टाटा स्टील 1 अक्टूबर को निफ्टी 50 में टॉप लूजर शेयर के तौर पर उभरे।
बाजार पूंजीकरण के मामले में बड़ी गिरावट
कारोबार की शुरुआत में मेटल, एफएमसीजी, फार्मा को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में दिखे। बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत सितंबर में डॉलर के हिसाब से दो प्रतिशत से ज्यादा सिकुड़ गया। यह शीर्ष 10 वैश्विक बाजारों में सबसे तेज गिरावट है। भारत का बाजार पूंजीकरण 5.03 ट्रिलियन डॉलर से गिरकर 4.90 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। यह लगातार दूसरी मासिक गिरावट भी थी। बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा बाजार है। सितंबर में भारत के वैल्युएशन में गिरावट मुख्य रूप से आईटी, तेल और गैस, ऊर्जा, पीएसयू, रक्षा और दूरसंचार सहित अन्य क्षेत्रों में गिरावट के कारण हुई।
बीते सत्र में मचा था कोहराम
30 सितंबर को शेयर बाजार में कोहराम मच गया था। बीएसई सेंसेक्स 1,272.07 अंक गिरकर 84,299.78 अंकों पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय बीएसई सेंसेक्स 1,314.71 अंकों की गिरावट के साथ 84,257.14 अंकों पर पहुंच गया था। इसी तरह, निफ्टी 50 भी 368.10 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 25,810.85 पर बंद हुआ था।
ब्रोकर्स के लिए एक समान ट्रांजैक्शन चार्ज
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ने 1 अक्टूबर से प्रभावी नकद और डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए एक समान ट्रांजैक्शन चार्ज की घोषणा की है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, नकद बाजार में ट्रेड के लिए, एनएसई हर पक्ष पर कारोबार किए गए मूल्य के प्रति लाख ₹2.97 का शुल्क लेगा। इक्विटी फ्यूचर्स में, शुल्क प्रत्येक पक्ष पर ₹1.73 प्रति लाख होगा, और इक्विटी विकल्पों के लिए, यह प्रीमियम मूल्य के प्रति लाख ₹35.03 होगा।