हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी इंडिजीन लिमिटेड के शेयर 452 रुपये के आईपीओ मूल्य के मुकाबले करीब 46 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में लिस्टेड हो गए। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 45.95 प्रतिशत के उछाल के साथ 659.70 रुपये पर लिस्टेड हुआ। भाषा की खबर के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसने 44.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 655 रुपये पर कारोबार शुरू किया। इंडिजीन के आईपीओ को बुधवार को बोली के आखिरी दिन 69.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
बाद में शेयर हुआ कमजोर
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 45.95 प्रतिशत के उछाल के साथ 659.70 रुपये पर लिस्टेड होने के कुछ समय बाद शेयर के मूल्य में गिरावट भी देखा गया। 12 बजकर 16 मिनट पर इंडिजीन का शेयर भाव 32.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 601.30 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल
खबर के मुताबिक, निर्गम का मूल्य दायरा 430-452 रुपये प्रति शेयर था। नए शेयरों की बिक्री से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने, अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट मकसदों के लिए किया जाएगा। वर्ष 1998 में स्थापित इंडिजीन फार्मा कंपनियों को दवा विकास और डायग्नो, नियामक प्रस्तुतियां, फार्माकोविजिलेंस और शिकायत प्रबंधन, और उनके उत्पादों की बिक्री और विपणन में मदद करता है।
1,841.76 करोड़ रुपये की सार्वजनिक पेशकश
इंडिजीन लिमिटेड की 1,841.76 करोड़ रुपये की सार्वजनिक पेशकश 760 करोड़ रुपये के शेयरों के ताजा अंक और 1,081.76 करोड़ रुपये के 2.39 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश का मिश्रण थी। इंडीजीन आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड थे। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
Latest Business News