A
Hindi News पैसा बाजार इस IPO ने लिस्ट होते ही कर दिया मालामाल, निवेशकों को 1 शेयर पर 126 रुपये का फायदा

इस IPO ने लिस्ट होते ही कर दिया मालामाल, निवेशकों को 1 शेयर पर 126 रुपये का फायदा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के IPO में की गई 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश के मुकाबले उसे 100,92,76,892 शेयरों के लिए बोलियां मिली।

IKIO IPO- India TV Paisa Image Source : FILE IKIO IPO

शेयर बाजार (Stock Market) में आज एक नई कंपनी ने धाकड़ एंट्री ली है। आज शेयर बाजार में LED लाइट संबंधी सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी IKIO का शेयर लिस्ट हुआ है। बाजार में एंट्री लेते ही इस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयरों का IPO मूल्य 285 रुपये था। जबकि कंपनी 38 प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुई है आईकेआईओ लाइटिंग के शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य से 37.19 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 391 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। 

लिस्ट होने के बाद और चढ़ा शेयर 

शेयर बाजार में शानदार एंट्री लेने के बाद भी शेयर ने तेजी का क्रम जारी रखा है। और कुछ ही देर में यह शेयर अपने निर्गम मूल्य से 42.52 प्रतिशत चढ़कर 406.20 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर 37.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 392.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। आईकेआईओ लाइटिंग के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) पिछले सप्ताह 66.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश के मुकाबले उसे 100,92,76,892 शेयरों के लिए बोलियां मिली। आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई थी। 

सुपरहिट रहा IPO

इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 607 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके तहत कंपनी ने नए शेयर जारी कर 350 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स ने 90 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की है। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पांस मिला। इस तरह यह आईपीओ इस साल का अब तक का सफल आईपीओ साबित हुआ है।

क्या करती है कंपनी

नोएडा की यह कंपनी एलईडी लाइट से जुड़े सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसके प्रोडक्ट्स में एलईडी लाइटिंग, रेफ्रिजरेशन लाइट्स, एबीएस पाइपिंग सहित अन्य कैटेगरी में बांटा जाता है। कंपनी ने बताया है कि वह आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल अपने कर्ज को कम करने, अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी IKIO सॉल्यूशंस में निवेश करने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

Latest Business News