भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आज ताजा ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.78 फीसदी या 626 अंक की बढ़त के साथ 81,343 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 81,522.55 अंक तक गया, जो ताजा ऑल टाइम हाई लेवल है। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर और 8 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.76 फीसदी या 187 अंक की बढ़त लेकर 24,800 पर बंद हुआ। यह आज अधिकतम 24,837.75 अंक तक गया, जो ताजा ऑल टाइम हाई लेवल है। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे।
इन शेयरों में दिखी तेजी
निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी एलटीआई माइंडट्री में 3.48 फीसदी, ओएनजीसी में 2.99 फीसदी, टीसीएस में 2.84 फीसदी, विप्रो में 2.41 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 2.39 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक गिरावट हीरो मोटोकॉर्प में 1.49 फीसदी, कोल इंडिया में 1.48 फीसदी, एशियन पेंट में 1.40 फीसदी, ग्रेसिम में 1.25 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.86 फीसदी दर्ज हुई।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 3.62 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.03 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.40 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.01 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.01 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.05 फीसदी और निफ्टी मेटल में 0.99 फीसदी दर्ज हुई। इससे इतर सबसे अधिक तेजी निफ्टी आईटी में 2.23 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.37 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.43 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.52 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.94 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.34 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.18 फीसदी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.04 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
Latest Business News