A
Hindi News पैसा बाजार इस सरकारी कंपनी के नेट प्रॉफिट में 53.4 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

इस सरकारी कंपनी के नेट प्रॉफिट में 53.4 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

एनबीसीसी के रेवेन्यू में भी शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार, 13 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19.4 प्रतिशत बढ़कर 2459 करोड़ रुपये रहा।

दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी शानदार बढ़ोतरी- India TV Paisa Image Source : FREEPIK दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी शानदार बढ़ोतरी

Q2 FY25 Results: पब्लिक सेक्टर की कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी शानदार रहा और इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 53.4 प्रतिशत की भारी-भरकम बढ़ोतरी दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एनबीसीसी ने 122 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 80 करोड़ रुपये था।

दूसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी शानदार बढ़ोतरी

इसके अलावा, एनबीसीसी के रेवेन्यू में भी शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार, 13 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 19.4 प्रतिशत बढ़कर 2459 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ये 2059 करोड़ रुपये था। EBITDA की बात की जाए तो दूसरी तिमाही में ये 4.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 100 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 96 करोड़ रुपये था।

एनबीसीसी के शेयरों में आज दर्ज की गई बड़ी गिरावट

हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में आई तबाही में एनबीसीसी के शेयर भी चपेट में आ गए। एनबीसीसी के शेयर आज 4.07 रुपये (4.36%) की बड़ी गिरावट के साथ 89.38 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 88.34 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 93.10 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे।

अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं कंपनी के शेयर

बताते चलें कि कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। एनबीसीसी के शेयरों का 52 वीक हाई 139.90 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक इस सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 24,132.60 करोड़ रुपये है।

Latest Business News