A
Hindi News पैसा बाजार HDFC Bank में इस वजह से हुई 8% से ज्यादा की गिरावट, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़

HDFC Bank में इस वजह से हुई 8% से ज्यादा की गिरावट, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़

HDFC Bank के नतीजों के बाद शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा फिसला गया। इस कारण मार्केट कैप भी 1,00,000 करोड़ से ज्यादा कम हो गया है।

HDFC Bank- India TV Paisa Image Source : FILE HDFC Bank

HDFC Bank की ओर से दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जाने के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक का शेयर 8.16 प्रतिशत या 137 रुपये गिरकर 1,542.15 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कुछ वर्षों में हुई एचडीएफसी बैंक में ये सबसे बड़ी गिरावट है।

एचडीएफसी बैंक में गिरावट की वजह

बैंक के शेयर में गिरावट के पीछे बड़ा कारण दिसंबर तिमाही नतीजों में बैंक का मार्जिन कम रहना है। अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.4 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा शेयर में बड़ी गिरावट के एक वजह एचडीएफसी बैंक से अच्छे नतोजों की उम्मीद होना भी है। एचडीएफसी बैंक और एडीएफसी लिमिटेड के मर्जर के बाद माना जा रहा था कि बैंक का प्रदर्शन में काफी सुधार हो सकता है, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। 

एचडीएफसी बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे

अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक के मुनाफे 33.5 प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह 16,372 करोड़ रुपये रहा है। दिसंबर तिमाही में बैंक की ब्याज से आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है और नेट इंटरेस्ट इनकम 28,470 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान बैंक का एनपीए  1.26 प्रतिशत और एनएनपीए 0.31 प्रतिशत रहा है। 

1 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केटकैप गिरा 

मंगलवार के कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1678 रुपये पर बंद हुआ था। इस दौरान बैंक की मार्केट कैप 12.74 लाख करोड़ के करीब थी। वहीं, बुधवार को 8 प्रतिशत की गिरावट के बाद ये 11.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। इस तरह एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप एक दिन में ही 1.06 लाख करोड़ कम हो गई है।

बैंक निफ्टी 2000 अंक गिरा 

एचडीएफसी बैंक में गिरावट का असर बैंक निफ्टी पर भी देखा गया। बैंक निफ्टी 2,060 अंक या 4.28 प्रतिशत गिरकर  46,064.45 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा आईसीआईसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में भी गिरावट हुई है।

Latest Business News